उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के सभापुर बराछ गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में पहले अपनी गर्भवती पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया और बाद में खुद जंगल में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। कर्वी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रजनीश यादव ने शनिवार (20 जुलाई) को बताया कि खाना बनाने को लेकर पति -पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था।
पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कीः पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभापुर बराछ गांव निवासी युवक कल्लू (28) ने शुक्रवार ( 19 जुलाई) रात को पहले अपनी गर्भवती पत्नी नीतू (25) को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया और बाद में जंगल जाकर खुद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
National Hindi News, 20 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
महिला का इलाज जारीः पुलिस ने बताया कि घायल महिला का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में मामूली कहासुनी के बीच एक युवक द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति पूरी रात अपनी पत्नी के शव के पास सोता रहा। इसके बाद अगले दिन सुबह उसने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। वहीं इस मामले में महिला के परिजनों ने आरोपी विनोद पर आरोप लगाया था कि शादी के बाद वह लगातार पत्नी से पैसों की मांग करता था जिसके चलते अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था। यही नहीं आरोपी उसके बाद मारपीट भी करता था।

