हरियाणा के रेवाड़ी में भैंस खरीदने के लिए लोन लेने गए एक शख्स से बैंक मैनेजर ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इसकी खबर सीबीआई (Central Bureau of Investigation) को मिली तो मैनेजर की तरफ से कथित तौर पर भेजे गए बिचौलिये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। मामला मंगलवार (24 सितंबर) का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के एक सीनियर मैनेजर और उसके साथ को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

डेयरी के लिए लेना था लोन अप्रूवलः अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पंजाब नेशनल बैंक की कवंली ब्रांच के सीनियर मैनेजर सुमेर सिंह और उसके साथी सतीश को सीबीआई ने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में दर्ज एफआईआर (First Information Report) के अनुसार कुशपुरा में एक डेयरी इकाई चलाने के लिए शिकायतकर्ता के वास्ते पशुपालन विभाग ने 24.72 लाख रुपये का लोन अप्रूव किया था।

बिचौलिये के जरिये ले रहा था रिश्वतः सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने कहा, ‘आरोपी भैंसों की खरीद के संबंध में 7.92 लाख रुपये का पहला हिस्सा जारी करने के बदले एक लाख रुपये मांग रहा था। आरोपी ने कथित रूप से शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि बिचौलिये (एक निजी व्यक्ति) को रिश्वत की राशि देने का निर्देश दिया था।’

दोनों को गिरफ्तार किया गयाः उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जाल बिछाया और बिचौलिये को पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर की ओर से शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दोनों ही आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए हैं। महेंद्रगढ़ (हरियाणा) में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई।’ फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साबित हो पाएगी कि वास्तव में बिचौलिये को बैंक मैनेजर ने ही भेजा था।