मुंबई की रहने वाली एक युवती ने अपने साथ हुई एक बेहद ही शर्मनाक घटना का वीडियो शेयर किया है। यह घटना बीते रविवार (12 मई, 2019) को थाणे इलाके की है। दरअसल यह युवती एटीएम केंद्र के अंदर पैसे निकालने गई थी। लेकिन तब ही एक युवक भी अंदर आया और वो अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर युवती को दिखाने लगा। युवती ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे ट्विटर पर शेयर किया। लड़की ने युवक की इस हरकत का वीडियो वीडियो को शेयर करते हुए कई सारे ट्वीट किए और इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया। युवती ने अपने सबसे पहले ट्वीट में लिखा कि ‘3 बजे सुबह का वक्त है और मैं यह लिख रही हूं। एक युवक मुझे एटीएम में अपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था। दरअसल मैं रिक्शा वाले को किराया देने के लिए पैसे निकालने एटीएम केंद्र गई थी…लेकिन पैसे निकालने में मुझे दिक्कत हो रही थी। इस युवक ने रिक्शा के पैसे देने का मुझे ऑफर दिया और एटीएम के अंदर आकर वो लगातार मुझे गलत तरीके से छूने लगा।’
दूसरे ट्वीट में युवती ने लिखा कि ‘आज मेरा जन्मदिन था और यह क्या हुआ। मुझे हमेशा महसूस होता था कि मैं जहां रहती हूं वो इलाका काफी महफूज है…लेकिन शायद नहीं। कृप्या कर इसे शेयर करिए।’ इसके बाद महिला ने एक और ट्वीट किया और बताया कि ‘मुझे उस वक्त काफी गुस्सा आया। किस्मत से वहां पुलिस की गाड़ी खड़ी थी और मैंने उन्हें यह वीडियो दिखाया। जिसके बाद उन्होंने इस युवक का पीछा किया।’ युवती ने ट्वीट करते हुए थाणे पुलिस स्टेशन और मुंबई पुलिस को भी टैग किया था।
जल्दी ही युवती का यह ट्वीट वायरल हो गया। जो वीडियो लड़की ने शेयर किया है उसमें आरोपी लड़के का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है। लड़की के ट्वीट पर पुलिस की भी नजर पड़ी और पुलिस ने उसे बाद में दबोच भी लिया। पीड़ित लड़की ने खुद एक अन्य ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। लड़की ने लिखा कि ‘वो पकड़ा गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मेरी मदद करने के लिए सभी का शुक्रिया। त्वरित कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस का भी शुक्रिया।’ बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354, (महिला की मर्यादा को क्षति पहुंचाने), 354 (A) (यौन उत्पीड़न करने) और धारा 509 (महिला की सम्मान को चोट पहुंचाने वाली हरकत करने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (और…CRIME NEWS)
