मणिपुर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पश्चिम बंगाल से भी एक वीडियो सामने आया है। पश्चिम बंगाल के मालदा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 2 महिलाओं को पीटा जा रहा है और उन्हें अर्धनग्न कर घुमाया जा रहा है।

पीड़ित महिलाएं जेल में बंद

पश्चिम बंगाल की जिस महिला को पीटा गया और अर्धनग्न कर घुमाया गया, उसकी बेटी ने दावा किया कि उसकी मां और चाची चोरी के संदेह में जेल में हैं। बेटी ने कहा कि मेरी माँ और चाची मंगलवार (18 जुलाई) को कुछ नींबू बेचने के लिए बाज़ार गई थीं। वहां एक मिठाई की दुकान का मालिक है, जिसने उन पर नींबू चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद सभी ने मेरी मां और चाची को पकड़ कर पीटा। उन्होंने उन्हें निर्वस्त्र कर दिया।

बेटी ने कहा कि उनकी मां और चाची मालदा की जेल में हैं। उसने कहा कि एक सिविक वालंटियर के माध्यम से हमें जानकारी मिली कि वे जेल में हैं। हम भी उनसे मिलने गये थे लेकिन हमें बताया गया कि उन्हें सोमवार को रिहा कर दिया जाएगा।

ये घटना करीब 4 दिन पुरानी

पश्चिम बंगाल के मालदा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था, जिसमें दो महिलाओं को पीटते और अर्धनग्न कर घुमाते हुए दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना तीन से चार दिन पहले की है। मालदा के पाकुआहाट में स्थानीय लोगों ने चोरी के संदेह में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।

BJP IT सेल चीफ ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने भी ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल में आतंक जारी है। मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, प्रताड़ित किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही।”

वहीं पुलिस ने घटना पर कहा कि वायरल वीडियो देखने के बाद और प्राथमिक छानबीन करने के बाद पता चला है कि दोनों महिलाओं को चोरी करते समय पकड़ा गया था। इसके बाद स्थानीय महिला दुकानदारों ने उनकी पिटाई की थी।