उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में पुलिस ने सोमवार रात तीन नाबालिग सगी बहनों के शव एक खेत में बने कुएं से बरामद किए। तीनों बहनें सोमवार शाम से लापता थीं।

अजनर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव ने बताया कि आरी गांव की बस्ती से कुछ दूरी पर, ललौनी रोड स्थित तिजवा अहिरवार के खेत में बने जर्जर कुएं से रम्मू अहिरवार की तीन बेटियों रुचि (7 वर्ष), पुष्पा (5 वर्ष) और दीक्षा (3 वर्ष) के शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।

‘भागो, भागो…’, व्लॉगर के कैमरे में कैद हुई दिल्ली ब्लास्ट की घटना, धमाका होते ही मच गई चीख-पुकार, देखें दर्दनाक Viral Video

एसएचओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिलता है कि तीनों बहनें खेलते समय कुएं के पास गई होंगीं और पैर फिसलने से कुएं में गिर गई होंगीं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दिन में बस कंडक्टर, रात में सिक्योरिटी गार्ड… चार बच्चों और मां का इकलौता सहारा, दिल्ली ब्लास्ट में चली गई जान