हैकरों ने महाराष्ट्र सीआईडी (Maharashtra CID) की वेबसाइट को हैक कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट पर हिंदू और मुसलमान संप्रदाय के बीच भावनाएं भड़काने संबंधित कुछ बातें भी लिख दीं। Crime Investigation Department की वेबसाइट को हैक करने वालों ने खुद को Legion (सैन्य टुकड़ी) बताया है। हैकर्स ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को 53 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया है।

वेबसाइट पर लिखा गया है कि ‘भारत में मुस्लिम परिवार के लोगों को हिंदुओं की भीड़ मार रही है। सैकड़ों मुससलमान और उनके रिश्तेदारों ने अपनी जान गंवा दी। मोदी सरकार भारत में एंटी-मुस्लिम माहौल बनाना चाहती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भारत यात्रा के लिए आए थे…तीन दिनों में 45 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई…इनमें से ज्यादातर मुस्लिम हैं। हिंसा में 150 से ज्यादा अन्य लोगो जख्मी हो गए।

हैकर्स ने वेबसाइट पर एक फोटो भी डाला है। इस तस्वीर में कोई शख्स हाथ में झंडा लिए घोड़े पर सवार है। तस्वीर पर लिखा है ‘The government of Imam Mahdi’…इसमें पुलिस और भारत की सरकार को चेतावनी दी गई है कि वो मुस्लिमों पर अत्याचार रोकें।

आपको बता दें कि इस्लाम धर्म में इमाम मेहदी को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। इस्लाम में कुल 72 फिरके हैं। इनमें से ही एक हैं इमाम मेहदी। इमाम मेहदी के फॉलोअर्स का मानना है कि इमाम मेहदी ही इस्लाम के अंतिम पैंगम्बर हैं। इसी वजह से यह फिरका ज्यादा प्रचलित रहता है और इन्हें मानने वाले लोग इनके नाम का इस्तेमाल कर चर्चा में बने रहने की कोशिश करते हैं।

पिछले महीने दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई थी। 3 दिनों तक चली इस हिंसा के बाद अब मौत का आंकड़ा 50 पार कर चका है। कई लोग इस हिंसा में जख्मी हुए थे और कई लोगों के घर और दुकान भी उपद्रवियों ने जला दिए थे। इस हिंसा के बाद पुलिस अब दंगाइयों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करने की कोशिश में जुटी हुई है।