Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने नाबालिग शख्स को सार्वजनिक तौर पर मास्टरबेट करने के आरोप गिरफ्तार किया है। महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है। 20 साल के आरोपी के खिलाफ हाउसिंग सोसाइटी की महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकयत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की कार्रवाई
न्यूज एजेंसी के अनुसार आरोपी जो हाउसिंग सोसाइटी में रहता था, वो छत पर जाकर महिलाओं से सामने अश्लील हरकत करता था। ये पूरा मामला तब सामने आया जब सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई। फुटेज में आरोपी खुलेआम अश्लील हरकत करता हुआ दिखाई दिया। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी नाराजगी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को भिवंडी शहर के गैबिनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
महिला ने मनचले के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि मनचले के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। धारा 79 और 319 के तहत कार्रवाई की गई है। आगे की जांच जारी है। सीसीटीवी में आरोपी को अश्लील हरकत करते देखा गया है।
इधर, घटना के सामने आने के बाद सोसाइटी के नाराज लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नर्स को देखकर खुलेआम की शर्मनाक हरकत
बीते दिनों उत्तराखंड से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां के कोटद्वार स्थित एक सरकारी अस्पताल में मनचले युवक ने कथित तौर पर नर्स को देखकर खुलेआम मैस्टरबेट (हस्तमैथून) करना शुरू कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनचला खुलेआम अस्पताल के वार्ड के अंदर गंदी हरकत करता दिख रहा था। उसके आस पास लगे बेड्स खाली दिख रहे थे। वायरल वीडियो देख लोग शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर…