महाराष्ट्र के ठाणे से दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है, यहां एक 22 साल की गर्भवती ने 6 महीने में ही एक बच्ची हो जन्म दिया। महिला ने घर पर ही बच्ची को जन्म दिया था। बच्चे के जन्म के लिए परिजन उसे अस्पताल लेकर नहीं गए थे। पैदा होने के बाद जब परिजन ने बच्ची को देखा तो वे घबरा गए और फिर उसे भागे-भागे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को देखा और फिर जो बताया वह सुनकर परिजन के होश उड़ गए।

21 साल के बेटे ने पत्थर से कुचलकर एक-एक करके की पूरे परिवार की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी दंग

छह महीने में पैदा हुई बच्ची की हालात क्या होगी, हम सभी समझ सकते हैं, वह समय से पहले ही पैदा हो गई थी। महिला को जब दर्द हुआ तो घरवाले डिलीवरी के लिए उसे अस्पताल लेकर नहीं गए। घर पर ही महिला ने बच्ची को जन्म दिया, उसे कोई चिकित्सीय मदद नहीं मिली। जन्म देने के बाद महिला और बच्ची दोनों की हालत खराब थी।

बोर्ड परीक्षा देने गई 10वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, माता-पिता ने पूछा- कैसे छिपी रही गर्भवती होने की बात, मिला हैरान करने वाला जवाब

रास्ते में ही हो गई थी मौत

जब परिजन ने बच्ची को देखा तो घबरा गए, इसके बाद वे उसे लेकर अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जब डॉक्टरों ने बच्ची को देखा तो बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। हालांकि डॉक्टरों को भी समझ नहीं आया कि परिजन प्रसव पीड़ा का आभास होने पर ही महिला को अस्पताल लेकर क्यों नहीं गए। अगर वे ऐसा करते तो दोनों का जान बच सकती थी।

मामले की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। यहां के वाघबिल इलाके की रहने वाली महिला छह महीने की गर्भवती थी। महिला ने दो मार्च की सुबह अपने घर पर ही बच्ची को जन्म दिया।

घरवालों ने नहीं बताया कारण

कासरवडावली थाने के एक अधिकारी ने महिला के पति द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि मां और बच्ची दोनों की हालत गंभीर थी और उन्हें कलवा इलाके के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। महिला के परिवार ने घर पर प्रसव और उसे अस्पताल नहीं ले जाने का कारण नहीं बताया।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला का अस्पताल में इलाज हो रहा है।