Man sets Wife on Fire: महाराष्ट्र के परभणी जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, क्योंकि उसने दंपति की तीसरी बेटी को जन्म दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार इस संबंध में जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 32 साल के कुंडलिक उत्तम काले ने गुरुवार रात मुंबई से करीब 520 किलोमीटर दूर गंगाखेड़ नाका में अपनी पत्नी मैना की हत्या कर दी।

पत्नी को बेटी जन्म देने के लिए देता था ताना

अधिकारी ने बताया कि मैना की बहन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी को तीन बेटियों को जन्म देने के लिए ताना मारता था और इस मुद्दे पर अक्सर उससे झगड़ा करता था।

यह भी पढ़ें – एक करता था चोरी, दूसरा…, हमशक्ल जुड़वां भाइयों ने पुलिस की नाक में किया दम, फिर ऐसे खुल गई सारी पोल

अधिकारी ने बताया, “गुरुवार की रात, इस तरह के एक विवाद के बाद, उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। वो चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी, जहां लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक वह गंभीर रूप से जल चुकी थी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।” गंगाखेड़ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – ‘पापा, चाचा और दादा…’, दो महीने की गर्भवती नाबालिग पहुंची थाने, आपबीती सुन चौंक गई पुलिस, तुरंत की कार्रवाई

गौरतलब है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां बुधवार को 28 साल एक शख्स की उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। शख्स ने कथित तौर पर पत्नी से कहा था कि अगर वो उसे बच्चा नहीं देगी तो वो दूसरी महिला से शादी कर लेगा। ये घटना तब हुई जब पीड़ित बलिराम मांझी अपनी 26 साल की पत्नी नैहारो के साथ शराब पी रहा था।

घर में खून से लथपथ पड़ा था शव

बता दें कि इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब मांझी का एक रिश्तेदार घटना वाली रात उससे मिलने आया। घर आने पर उसने देखा कि मांझी का शव खून से लथपथ पड़ा था और पत्नी कहीं नहीं दिख रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….