Buldhana Truck Crushed Laborers : महाराष्ट्र में नागपुर-मुंबई राष्ट्रीय हाईवे-6 पर सोमवार सुबह करीब 5: 30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। यहां बुलढाणा जिले से गुजरने वाली सड़कर पर इस हादसे में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही पांच से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। नांदुरा पुलिस स्टेशन में ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पोस्टमॉर्टम काम पूरा हो गया- उपजिला अस्पताल, मलकापुर के सीएमओ डॉ. विजय पवार

उपजिला अस्पताल, मलकापुर के सीएमओ डॉ. विजय पवार ने कहा कि सोमवार सुबह लगभग 5 बजे हमें एक सड़क हादसे के बारे में फोन आया था। दो मृतकों को अस्पताल लाया गया था। उनके पोस्टमॉर्टम काम पूरा हो गया है। उन्होंने शुरुआत में बाकी मौतों के बारे जानकारी नहीं होने की बात कही थी। बाद में सामने आया कि बाकी हताहतों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया था।

निर्माणधीन सर्विस रोड के किनारे अस्थायी झोपड़ियों में सोए हुए थे कई मजदूर

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर जिले के वाडनेर भोलजी गांव में निर्माणधीन सर्विस रोड के किनारे अस्थायी झोपड़ियों में सोए हुए थे। उन्होंने कहा कि बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायलों ने अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ट्रक का चालक फिलहाल फरार है और मामले में जांच जारी है।

बुलढाणा में नागपुर- मुंबई नेशनल हाईवे पर पर टकराई थी तीर्थयात्रियों से भरी बस

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में इससे पहले 29 जुलाई को मलकापुर शहर से होकर गुजरने वाले नागपुर मुंबई हाईवे पर भयानक हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, 22 यात्री घायल हो गए थे। तब हाईवे पर दो तेज रफ्तार बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें पहली बस 35-40 तीर्थयात्रियों से भरीथी और अमरनाथ से हिंगोली के रास्ते में थी। वहीं, दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी।

Maharashtra Road Accident: Dhule में सड़क दुर्घटना, NH पर बने Hotel में घुसा ट्रक, 10 की गई जान | Video