Domestic Help Tortured in Nagpur: नागपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग दंपति के खिलाफ अपने घर में काम करने वाली नाबालिग नौकरानी को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि 60 साल के एक दंपति पर झारखंड की रहने वाली अपनी 15 साल की घरेलू नौकरानी को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
कोराडी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने आरोपियों की पहचान नौसेना से सेवानिवृत्त उमेश कुमार साहू (68) और उनकी पत्नी मंजू साहू (60) के रूप में की है। चूंकि वे दोनों बूढ़े थे और उनके बच्चे भी बाहर रहते थे, ऐसे में उन्होंने घर का काम करने के लिए पर्मानेंट एक नौकरानी रखी हुई थी। हालांकि, नौकरानी नाबालिग थी।
अधिकारी ने कहा, “लड़की को रविवार को बोकारा इलाके में दंपति के घर से रेस्क्यू किया गया। पीड़ित ने बताया है कि उसे छोटी-छोटी गलतियों के लिए पीटा जाता था। दूसरों से बात करने से रोका जाता था। साथ ही जब दंपति बाहर जाते थे तो उसे घर में बंद कर दिया जाता था।”
अधिकारी ने बताया, “पड़ोसियों द्वारा बाल अधिकार संरक्षण समिति को सूचित करने के बाद उसे बचाया गया। समिति ने ही पुलिस को बुलाया था।” उन्होंने बताया कि बाल अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और किशोर लड़की को आश्रय गृह भेज दिया गया है। माता पिता को सूचना देने की कवायद जारी है।