महादेव गैंबलिंग ऐप मामले (Mahadev Gambling App Case) में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दुबई में शादी के दौरान 200 करोड़ से ज्यादा कैश उड़ाने के बाद जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की निगाह में आया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का कुख्यात माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से नजदीकी सामने आई है। ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव गैंबलिंग ऐप के सरगनाओं चंद्राकर और उप्पल की पाकिस्तान में छिपे भगोड़े गैंगस्टर दाऊद के भाई मुश्तकीम इब्राहिम कास्कर से गहरी और कारोबारी पार्टनरशिप है।

दुबई में सौरभ चंद्राकर की मदद कर रहा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गैंग, लॉरेंस बिश्नोई को धमकाया

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम इब्राहिम के साथ मिलकर महादेव बेटिंग ऐप मामले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर पाकिस्तान में भी एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप खोलने की तैयारी कर रहा था। इस तरह जांच एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के साथ सौरभ चंद्राकर के डाइरेक्ट कनेक्शन के सबूत जुटाए हैं। एजेंसी ने बताया है कि दाऊद इब्राहिम का गिरोह दुबई में अभी भी सौरभ चंद्राकर की फरारी में मदद कर रहा है। चंद्राकर ने दाऊद के दम पर ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तक को धमका दिया था। क्योंकि बिश्नोई ने उससे रकम उगाहने की कोशिश की थी।

संयुक्त अरब अमीरात समेत तमाम जगहों पर इब्राहिम के भरोसे है चंद्राकर की सिक्योरिटी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में इब्राहिम कास्कर के संरक्षण में ही ‘खेलोयार’ नाम का एक और ऑनलाइन सट्टेबाजी का ऐप चलाया जा रहा है। दुबई के सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम इब्राहिम कास्कर ने सौरभ चंद्राकर को सुरक्षा के लिए अपने प्राइवेट और भरोसेमंद सिक्योरिटी गार्ड और करीब 30 बाउंसर दिए थे। जानकारी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर अपने चार से पांच लक्जरी कारों और एसयूवी के बेड़े से संयुक्त अरब अमीरात और बाकी जगहों पर कड़ी सुरक्षा इंतजामों के साथ घूम रहा है। दाऊद की गैंग की ओर से उसे बुलेटप्रूफ रोल्स रॉयस कार तक मुहैया कराई गई है।

पाकिस्तान के खेलोयार गेमिंग ऐप के संचालन से जुड़ा है सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल

भारतीय जांच एजेंसियों की जद में फंसे सौरभ चंद्राकर पकड़े जाने के डर से पब्लिकली बेहद कम जगहों पर नजर आता है। इब्राहिम कास्कर के आदमी उसके पहुंचने से पहले पार्टी या मीटिंग वाले ठिकानों की स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन करती है। इन दिनों चंद्राकर की ज्यादातर मिटिंग्स चुनिंदा प्रेसिडेंसियल सुइट्स, रिसॉर्ट्स और प्राइवेट प्लेसेज में बेहद छिपे तौर पर होती हैं। पाकिस्तान में महादेव ऐप की तरह सिंध प्रांत से इब्राहिम कास्कर के करीबी लोगों की ओर चलाए जा रहे खेलोयार ऑनलाइन गैंबलिग ऐप के संचालन में भी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का नाम शामिल है।

Mahadev Betting App Scam क्या है, जिसमें Ranbir Kapoor को मिला समन?हर रोज 200 करोड़ कमा रही थी कंपनी | Video