मध्य प्रदेश के चित्रकूट में नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। परिवार वालों का कहना है कि पीड़ित लड़की ने मंगलवार (13-10-2020) को सुसाइड कर लिया। पीड़िता की मां का कहना है कि मोटरसाइकिल से तीन लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया था। 8 अक्टूबर को यह बदमाश उनकी बेटी को लेकर गए थे। कई घंटों तक उनकी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल सका। पीड़ित परिवार के मुताबिक तीनों युवकों ने कई घंटे तक उनकी बेटी से दुष्कर्म किया और फिर उसके हाथ-पैर बांध कर उसे खेत में फेंक कर फरार हो गए।
पीड़ित परिवार के मुताबिक घटना के बाद लड़की मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी और कुछ भी बता पाने में नाकाम थी। परिजनों के मुताबिक इस मामले में उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी थी लेकिन मानसिक आघात पहुंचने की वजह से उनकी बेटी पुलिस के सामने कुछ भी कह पाने में नाकाम थी।
इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए चित्रकूट के एसएपी प्रकाश स्वरूप पांडेय ने कहा कि ‘एक लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी है..हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और वजहों का पता लगाया जा रहा है।’
इधर झारखंड के गुमला में पांचवी कक्षा की छात्र के साथ पांच युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लड़की ने जब इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तब पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। गांव वालों ने गैंगरेप के एक आरोपी को पकड़ लिया और पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ ने एक धारदार हथियार से आरोपी को काट डालने की कोशिश भी की। इस हल्ला-हंगामा के बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह आरोपी शख्स को भीड़ के चंगुल से आजाद कराया। आऱोपी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य 4 आरोपियों को भी पकड़ लिया है। अब मामले में आगे की तफ्तीश की जा रही है।

