मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के बिसखान गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी तलाकशुदा पत्नी एवं उसकी मां पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गई हैं। बैतूल जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने शनिवार (05 सितंबर) को इस घटना पर जानकारी दी। उन्होंने ‘भाषा’ को बताया, ‘शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात बिसखान निवासी रोशनी डोबारे और उसकी मां दुर्गा डोबारे घर में सो रही थी। इसी दौरान करीब एक बजे रात को दो व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और उसमें से एक ने हाथ में रखा तेजाब रोशनी पर फेंक दिया, जिससे रोशनी का चेहरा और एवं अन्य अंग झुलस गए हैं।’ मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बेटी को बचाने में मां भी झुलसीः सुरेंद्र वर्मा ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि बेटी को बचाने के प्रयास में उसकी मां दुर्गा डोबारे भी तेजाब हमले की चपेट में आई, जिससे उसके हाथ भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। वर्मा ने बताया कि दोनों घायलों को तुरंत बोरदेही के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें 

पत्नी ने पति पर लगाया परेशान करने का आरोपः वर्मा ने कहा कि पीड़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बलराम गिरहारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है। वर्मा ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि उसका एक साल पहले तलाक हो गया था और पति उसे बहुत परेशान करता था।

शादी के बाद से ही मारपीट करता था पतिः पीड़िता रोशनी के भाई अंकित डोबारे का कहना है कि तीन साल उसकी बहन रोशनी की शादी हुई थी। अंकित ने यह भी बताया कि आरोपी बलराम गिराहारे करपा गांव का रहने वाला था। बहन के तलाक पर अंकित का कहना था कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बलराम शराब के नशे में उसके बहन के साथ मारपीट करने लगा था, जिसके कारण उनका तलाक हो गया था।