लूडो के खेल में हारने के बाद यह युवती अपने पिता के खिलाफ कोर्ट में पहुंच गई। अदालत से 20 साल की युवती ने कहा कि उसके पिता ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। 24 साल की इस महिला ने भोपाल परिवार न्यालाय में जाकर अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने कहा कि उसे अब अपने पिता का कोई सम्मान नहीं है, वो उनसे नफरत करने लगी औऱ उनसे सारे ऱिश्ते खत्म कर लेना चाहती है। लूडो के गेम के बाद वो उन्हें पिता कह कर भी बुलाना नहीं चाहती हैं क्योंकि उसे लगता है कि उसके पिता ने उसके साथ विश्वासघात किया है।

एक काउंसलर ने इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी है। भोपाल फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता ने जानकारी दी है कि ’24 साल की एक महिला कुछ दिनों पहले भोपाल फैमिली कोर्ट पहुंची थीं। महिला ने बताया कि वो अपने पिता और बच्चों के साथ लूडो खेल रही थीं, इसी दौरान उनके पिता ने गेम में उनके एक टोकन को मात दे दिया।’ महिला ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनके पिता उनके साथ ऐसा कर सकते हैं…क्योंकि उन्होंने महिला से वादा किया था कि वो उन्हें दुनिया की सारी खुशियां देंगे।

इस घटना के बाद यह महिला अपने पिता के रिश्ते को मानने से इनकार करने लगी। महिला ने कहा कि उसने अपने पिता के प्रति सम्मान को खो दिया। काउंसलर के मुताबिक महिला यह सोच रही थी कि उसकी खुशी की खातिर उसके पिता इस गेम में हार जाएंगे। सरिता ने आगे बताया कि पूरी घटना सुनने के बाद 4 अलग-अलग सेशन में महिला की काउंसिलिंग की गई। 4 काउंसिलिंग सेशन के बाद अब महिला सकारात्मक महसूस कर रही हैं।

फैमिली कोर्ट की काउंसलर के मुताबिक लूडो के खेल में पिता से हारने पर युवती को मानसिक आघात पहुंचा है। इसके चलते वह अवसाद में है। इसी सिलसिले में अब पिता को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद पता चल सकेगा कि युवती की वास्तविक मनोदशा कैसी है। आखिर लूड के खेल के दौरान ऐसी क्या बात हो गई कि युवती अपने पिता तक का मुंह तक नहीं देखना चाहती।