मध्य प्रदेश में देवास से भाजपा सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी सहित चार लोगों के खिलाफ एक पुलिस चौकी को तोड़ने के लिए मामला दर्ज किया गया। वहीं, सांसद सोलंकी का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप सरासर गलत हैं। नगर पुलिस अधीक्षक (CO) अनिल सिंह राठौर ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘सांसद महेन्द्र सोलंकी एवं उनके तीन साथियों शिव शर्मा, सचिन सोनी एवं संतोष जायसवाल के खिलाफ यहां एक निर्माणाधीन पुलिस चौकी की दीवारों को तोड़ने के लिए देवास के कोतवाली पुलिस थाने में रविवार को मामला दर्ज किया गया है।’’
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा: पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीजेपी सांसद समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना), 427 (गलत नीयत से नुकसान पहुंचाना), 506 (धमकाना), 34 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि तथा-कथित सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि इन लोगों ने शनिवार देर रात शहर के मध्य बाजार सुभाष चौक की पुलिस चौकी की दीवारों को तोड़ा है।
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
क्या है मामला: दरअसल, देवास के सुभाष चौक को अतिसंवेदनशील माना जाता है। यहां वर्षों से पुलिस सहायता केंद्र के रूप में एक गुमटीनुमा शेड बना हुआ था, लेकिन अब यह शेड पूरी तरह सड़कर खराब हो गया है। अब इस स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन इस चौकी के निर्माण को लेकर यहां के कुछ व्यापारियों को आपत्ति है। व्यापारियों का कहना है कि चौकी निर्माण से उसके पीछे बनी दुकानों का व्यापार प्रभावित होगा। व्यापारियों ने इस मामले की शिकायत सांसद महेंद्र सोलंकी से कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=Y9Ss3FFDPys
बीजेपी सांसद पर लगा यह आरोप: सांसद की शनिवार को फोन पर देवास पुलिस अधीक्षक (एसपी) चन्द्रशेखर सोलंकी से तीखी बहस भी हुई थी। इसी बीच, इस मामले पर देवास पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने कहा कि सुभाष चौक में स्थापित पुलिस चौकी सड़ चुकी थी। इसलिए उसके स्थान पर नई और स्थायी चौकी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सांसद महेन्द्र सोलंकी का फोन आया था, लेकिन फोन पर उनकी भाषा अमर्यादित थी, जिसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है।
सांसद की सफाई: सांसद महेन्द्र सोलंकी ने कहा, ‘‘मुझ पर जो आरोप लगाये गये हैं, वह सरासर गलत हैं। मैं सीसीटीवी फुटेज में खड़ा दिख रहा हूं, लेकिन मैंने पुलिस चौकी को तोड़ने के लिए हाथ भी नहीं लगाया है। अन्य लोग इसे तोड़ रहे हैं।’’
