आपने अब तक खाने के सामान की होम डिलीवरी के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चोरी के सामान की भी होम डिलीवरी की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसे ही शातिर चोर के बारे में बताने वाले हैं जो चोरी का सामान होम डिलीवरी किया करता था। इस शातिर चोर की कहानी जान कर आप हैरान रह जाएंगे। इसी साल मार्च के महीने में पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर के अलीजाबाग थाना क्षेत्र से एक युवक को पकड़ा था।
दरअसल पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि यह शख्स मोटरसाइकिल चोरी करने की नीयत से घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर इस युवक को दबोचा था। पुलिस की पकड़ में आने के बाद यह युवक शुरू में पुलिस को बरगलाने की कोशिश करता रहा। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे यह युवक टूट गया। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो चोरी के इरादे से वहां घूम रहा था।
पता चला कि आरोपी का नाम हरिओम है। हरिओम ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक चोरी की 6 वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिसिया पूछताछ में हरिओम ने खुलासा किया कि वो चोरी से पहले अपने ग्राहकों से पूछता था कि ग्राहक को किस कंपनी की कौन सी बाइक चाहिए या कौन सी रंग की बाइक चाहिए।
ऑर्डर मिलने के बाद वो ऑर्डर के मुताबिक ही चोरी करता था। इतना ही नहीं यह भी खुलासा हुआ कि चोरी की बाइक को वो खुद होम डिलीवरी करता था। यानी ग्राहकों को उनके घर तक वो चोरी की बाइक भी खुद ही पहुंचाता था। जब हरिओम पकड़ा गया था तब थोड़ी ही देर पहले उसने एक बाइक की होम डिलीवरी भी की थी।
जांच में यह खुलासा हुआ कि कई बार वो चोरी के दौरान पकड़ा गया और जेल भी जा चुका था। लेकिन छूटने के बाद वो फिर से चोरी के काम में संलिप्त हो जाता था।