बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में आरजेडी मधुबनी के उपाध्यक्ष सचिन कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, सचिन को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन यह मामला मंगलवार (29 अक्टूबर) को उस वक्त सामने आया, जब इसे आईटी सेल पटना को ट्रांसफर किया गया।
बिहार सरकार की आलोचना की थी: जानकारी के मुताबिक, आरजेडी नेता ने कथित तौर पर एक वीडियो के साथ लिखित संदेश भी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने नीतीश कुमार सरकार के शराबबंदी कानून की ‘विफलता’ और प्रतिबंध के बावजूद ‘आसानी से शराब मिलने’ की आलोचना की थी।
Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सोशल मीडिया से हटाया गया वीडियो: फिलहाल, यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर नहीं है। ऐसे में उसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, मधुबनी में मौजूद सूत्रों का कहना है कि सचिन ने आपत्तिजनक व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते वह परेशानी में फंस गए हैं।
आईटी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई: जयनगर के डीएसपी सुमित कुमार ने सचिन कुमार चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, ‘‘आरजेडी नेता ने काफी असम्मानीय पोस्ट की थी। इसके चलते उन्हें आईटी एक्ट व आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। जयनगर थाना इंचार्ज एसए सारंग ने बताया कि आरजेडी नेता को बारही गांव से गिरफ्तार किया गया।’’
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘फिलहाल, मैंने पोस्ट नहीं देखा है, लेकिन सचिन की गिरफ्तारी एनडीए सरकार की असहिष्णुता का हिस्सा है। शायद सीएम नीतीश कुमार बिहार उपचुनाव में आरजेडी के हाथों 2 सीटों पर हार मिलने से नाराज हैं।’’ बता दें कि बिहार में 21 अक्टूबर को 5 विधानसभा सीटों व एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। इसमें एनडीए सिर्फ एक सीट जीत पाई थी, जबकि आरजेडी के खाते में 2 सीटें गई थीं। वहीं, एक सीट पर ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कब्जा जमाया था। हालांकि, लोकसभा सीट एलजेपी उम्मीदवार ने जीती थी।