यूपी की राजधानी लखनऊ में जरा सी बात पर एक वार्ड ब्वॉय वहशियाना हरकत कर बैठा। उसने मैरिज एनिवर्सिरी के दिन पत्नी को तीन मंजिले मकान की छत से ढकेल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को देखकर लोग दहल गए। पुलिस ने भाई की तहरीर पर हत्या और जान से मार देने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है। उसके दो बच्चे हैां।

पड़ोसियों ने कहा-अक्सर पत्नी को पीटता था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तैनात वार्ड ब्वॉय घनश्याम केंद्र परिसर में बने बहुमंजिला आवासीय भवन में परिवार के साथ रहता था। वह शराब का आदी है। 22 नवंबर शुक्रवार को उसकी शादी की सालगिरह थी। उसका बड़ा बेटा किसी काम से बाहर गया था, जबकि छोटा बेटा घर में ही था। रात करीब 12 बजे उसने अचानक अपनी पत्नी दीपमाला को तीसरी मंजिल से नीचे ढकेल दिया। उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दीपमाला को फौरन अस्पताल ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची ने जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी घनश्याम शराब का आदी है। वह नशे में अक्सर पत्नी को पीटता था। मृतका के भाई मनोज ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है।

Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

नौकरी में भी लापरवाह रहा है, हो चुकी है कार्रवाई पुलिस ने भाई की तहरीर पर हत्या और जान से मार देने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. केडी मिश्र ने पुलिस को बताया कि घनश्याम बेहद लापरवाह है और बहुत शराब पीता है। कई बार उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई भी की गई। हालांकि आरोपी घनश्याम ने बताया कि जेब में रखे पैसों को लेकर उसका पत्नी दीपमाला से विवाद हुआ था। उसके बाद पत्नी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

बापू भवन के सामने युवक ने लगाई आग उधर, राजधानी लखनऊ में रविवार की दोपहर एक युवक अमित रावत ने बापू भवन के सामने खुद को आग लगा ली। उसका आरोप है कि काकोरी पुलिस जमीन के कब्‍जे को लेकर प्रताड़ित कर रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आनन फानन सिविल अस्‍पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया कि जितेंद्र चौरसिया नामक युवक ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उसका यह भी आरोप है कि जितेंद्र चौरसिया और काकोरी पुलिस की मिलीभगत से उसकी जमीन पर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने उलटा उसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कहा कि काकोरी पुलिस उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी।