Lucknow Double Murder: लखनऊ में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा दावा किया है। पुलिस का कहना है कि नेशनल लेवल शूटर बेटी ने ही मां और भाई को गोलियों से भूना था। आपको बता दें कि शनिवार को लखनऊ के पॉश इलाके में मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अब पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा करते हुए बताया है कि मां-बेटे की हत्या में घर की नाबालिग बेटी का ही हाथ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी राष्ट्रीय स्तर की शूटर है। पुलिस ने बताया है कि अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ही उसने अपनी मां और भाई को गोली मार दी थी। बताया जा रहा है कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है। जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को बाथरूम में लगे आईने पर लाल रंग से लिखा ‘डिसक्वॉलीफाइड ह्यूमन’ भी मिला।
बताया जा रहा है कि लड़की ने .22 की पिस्टल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने की तमन्ना से खरीदा था। निशानेबाजी में प्रतिभावान इस लड़की को .22 और 25 मीटर स्पर्धा में काफी दिलचस्पी थी। बताया जा रहा है कि लड़की पहले किसी से पिस्टल मांग कर प्रतियोगीता में हिस्सा लेती थी लेकिन जब वह राज्य स्तर पर चैंपियन बनीं और जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीते तो उन्हें खुद का हथियार खरीदने का लाइसेंस मिल गया था। इसी लाइसेंस पर उसके पिता ने उसे पिस्टल खरीदकर दी थी।
पुलिस ने बताया कि काफी पूछताछ करने के बाद लड़की ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान उसके हाथ पर पट्टी बंधी नजर आई। लड़की अपनी पट्टी खोलने के लिए तैयार नहीं थी। बाद में जब उसे खुलवाया गया तो उसपर ब्लेड से काटे जाने के कई निशान मौजूद थे। लड़की ने कबूल किया कि उसने खुद ब्लेड से यह निशान अपने हाथ पर लगाए थे।

