कनाडा में जारी लॉकडाउन के बीच एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर 1 पुलिसकर्मी समेत 15 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना कनाडा प्रक्षेत्र के Nova Scotia की है। बताया जा रहा है कि रविवार (19 अप्रैल, 2020) को युवक ने अंधाधुंध फायरिंग और अगलगी की घटना को अंजाम दिया। इस हमले को कनाडा के इतिहास के सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है।

कनाडा के Portapique शहर में स्थित एक घर के अंदर और बाहर से कई लोगों के शव बरामद हुए हैं। हालांकि कुछ अन्य जगहों पर भी लोगों की लाशें मिली हैं। यहां प्रशासन को अंदेशा है कि हमलावर ने पहले अपने टारगेट को निशाना बनाया और फिर उसने कई लोगों पर हमला किया। यहां कई घरों में आग भी लगा दी गई है।

कनाडा में पहले से ही लॉकडाउन है। अब प्रशासन ने यहां लोगों से कहा है कि वो अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें और अंदर ही सुरक्षित रहें। पुलिस ने इस मामले 51 साल के एक शख्स Gabriel Wortman को संदिग्ध शूटर माना है। बताया जा रहा है कि Gabriel Wortman ने हमले के वक्त पुलिस के कपड़े पहने थे और उसने अपनी गाड़ी को भी पुलिस की गाड़ी की तरह ही लुक दिया था।

Royal Canadian Mounted Police के प्रवक्ता Daniel Brien ने इस हमले में हमलावर समेत 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हमले में मारे गए कॉन्स्टेबल की पहचान Heidi Stevenson के तौर पर की है। हमले में एक अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।

आपको बता दें कि साल 1989 में एक बंदूकधारी Marc Lepine ने यहां अंधाधुंध फायरिंग कर 14 महिलाओं को मार दिया था। इस घटना के बाद से ही यहां गन-कंट्रोल कानून को कड़ा कर दिया गया था। कनाडा में इस तरह के नरसंहार की घटनाएं काफी कम होती है। इस घटना के बाद पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर ने यह हमला क्यों किया?