Hindu Mahasabha President Ranjeet Bachchan Murder Case: उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़े हिंदू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रंजीत बच्चन को राजधानी लखनऊ में सरेआम सिर में गोली मार दी गई। रविवार की सुबह रंजीत बच्चन टहलने के लिए अपने घऱ से बाहर निकले थे। हजरतगंज इलाके में अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया है। यह भी शक जताया जा रहा है कि छिनैती करते वक्त रंजीत बच्चन को गोली मारी गई है।
डीसीपी सेंट्रल लखनऊ, दिनेश सिंह ने इस हत्याकांड की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है कि अज्ञात हमलावरों ने रंजीत बच्चन को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Highlights
ज्वॉइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया हमलावर बाइक सवार शॉल ओढे थे। पीछे से उन्होंने रंजीत को रोका और मोबाइल छीन लिया। इस बीच हमलावर ने पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मार दी। रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। हमले की जांच की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी केमरों की जांच की जा रही है जिससे हमलावरों का सुराग मिलने की उम्मीद है। मामले की जांच के लिए छह टीमें गठित की गई हैं।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन पूर्व में थे सपा के कार्यकर्ता। समाजवादी पार्टी सरकार में ही उन्हें ओसीआर में आवास का आवंटन हुआ था। कुछ समय पूर्व पत्नी ने उनके खिलाफ गोरखपुर में दर्ज कराई थी एफआईआर। वहीं आज सुबह रंजीत और उनकी पत्नी अलग अलग निकले थे मॉर्निग वॉक पर। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गठित की 6 टीमें।
इससे पहले 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। गला रेतने से पहले हत्यारों ने उन्हें गोली भी मारी थी। हत्या के पांचवें दिन मुख्य आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था।
रविवार की सुबह करीब छह बजे हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन अपने भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हजरतगंज इलाके में सीडीआरआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी, जिससे उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। बचाव में आए उनके मौसेरे भाई को भी गोली लगी है। केजीएमयू में उनका इलाज चल रहा है।
लखनऊ पुलिस कमिशन्नर सुजीत पांडेय ने रंजीत बच्चन हत्याकांड की जांच के लिए छह टीमें गठित की है। पुलिस उनसे जुड़ी हर गतिविधियों के बारे में पता कर रही है। वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ उनके यहां आने-जाने वाले और परिवार के अन्य लोगों से भी पुलिस की टीम जानकारी इकट्ठा कर रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।' उन्होंने कहा, 'अब यूपी को हत्या के लिए जाना जाने लगा है। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गए हैं।'
रंजीत बच्चन की हत्या के बाद अब इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो चुकी है। समाजवादी पार्टी ने इस कांड के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि 'लखनऊ में दिनदहाड़े हिन्दू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।'
संयुक्त कमिश्नर नवीन अरोरा ने बताया कि रंजीत बच्चन ने एक संगठन बनाया था जिसका नाम विश्व हिंदू महासभा था और वो इसके अध्यक्ष थे।
रंजीत बच्चन गोरखपुर के रहने वाले हैं। 1 फरवरी यानी बीते शनिवार को उनका जन्मदिन था। रंजीत बच्चन लखनऊ के ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हजरतगंज के सीडीआरआई के पास ग्लोब पार्क के नजदीक उनपर जानलेवा हमले को अंजाम दिया गया।
हिंदू महासभा के बड़े नेता रंजीत बच्चन की हत्याकांड के बाद अब यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही के मामले में परिवर्तन चौक के चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी और पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।