उत्तर प्रदेश के दादरी में शराब तस्करी का अजब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने टैंकर को दूध की गाड़ी का रूप दे रखा था। साथ ही, उस पर नामी दूध डेयरी भी लिखवा दिया था। पुलिस ने मौके से 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही, एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से दूध की एक गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही 100 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस गाड़ी पर दूध की नामी डेयरी का नाम भी लिखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर अमित यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह पुलिस से बचने के लिए टैंकर को नामी डेयरी की दूध की गाड़ी का रूप देकर उसमें तस्करी की शराब ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि यह आरोपी काफी दिनों से शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त है। रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर और तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया शराब की तस्करी करने के लिए गाड़ियों पर नामी डेयरी लिखकर उसे दूध की गाड़ी का रूप देकर अपने गोरखधंधे को अंजाम देते थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद है कि इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।
