घर में घुसे बदमाशों ने इस मशहूर क्रिकेटर के पिता से कहा कि ‘इस बार तो छोड़ दिया लेकिन अगली बार मार डालेंगे।’ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में टीम इंडिया (ए) के लिए खेलने वाले क्रिकेट के घर हुई लूटपाट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लूटपाट की वारदात के वक्त क्रिकेटर के घर पर उनके पिता और उनकी पत्नी मौजूद थीं। जानकारी के मुताबिक इस लूटपाट का विरोध करने पर क्रिकेटर के पिता से मारपीट भी की गई है। इंडिया ए टीम के खिलाड़ी और बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के घर पर बदमाशों ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह बदमाश लूटपाट के दौरान नकद, जेवरात और घर में रखे कुछ विदेशी करेंसी लेकर फरार हो गए। अभिमन्यु ईश्वरन का घर देहरादून के पॉश इलाके मसूरी रोड पर स्थित है। यह बदमाश रात के अंधेरे में तमंचा और चाकू लेकर घर में घुसे थे। घर में मौजूद अभिमन्यु के पिता, उनकी पत्नी और दो नौकरों को इन बदमाशों ने बंधक बना लिया और पिता के साथ मारपीट भी की।
यह भी कहा जा रहा है कि जाते वक्त यह सभी बदमाशा ईश्वरन के पिता अभिमन्यु से उनके बेटे की सुपारी लेने का जिक्र भी कर रहे थे। इन लुटेरों ने कहा कि ‘इस बार तो उन्होंने उन्हें छोड़ दिया लेकिन अगली बार नहीं छोड़ेंगे।’ बता दें कि देहरादून में जिस जगह क्रिकेटर ईश्वरन का घर है वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट भी है।
लेकिन इस वारदात की खबर पुलिस को काफी देर से मिली। ईश्वरन के पिता ‘अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी’ चलाते हैं जहां टीम इंडिया के कई उभरते सितारे ट्रेनिंग लेने के लिए भी आते हैं। अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से अभी तक 86 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग अलग टीमों में खेल रहे हैं। इस लूटपाट की वारदात के बाद देहरादून के एसएसपी समेत कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस कांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (और…CRIME NEWS)

