Sacrilege Suspect Attacked: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को रूपनगर जिले के मोरिंडा में बेअदबी की घटना के एक संदिग्ध जसबीर सिंह पर कथित रूप से हमला करने के बाद एक वकील पर हत्या की कोशिश के मामले में मामला दर्ज किया। रूपनगर न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) पारुल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने हमलावर वकील को हिरासत में ले लिया।

जज की शिकायत पर पुलिस ने वकील को हिरासत में लिया

जज पारुल ने कहा कि बेअदबी के आरोपी जसबीर सिंह को उनके अदालत में लाया गया था। पहले से ही वहां मौजूद वकील साहिब सिंह खुराल ने जसबीर पर जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत में आगे कहा गया है कि उन्होंने एक भयानक आवाज सुनी और वकील को हमला करते देखा। कुछ पुलिस कर्मियों ने जसबीर सिंह पर हमला करने का प्रयास करने के बाद वकील साहिब सिंह खुराल पर काबू पा लिया।

हमलावर वकील के खिलाफ IPC की इन धाराओं में मामला दर्ज

रोपड़ पुलिस ने वकील साहिब सिंह खुराल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, जसबीर सिंह ने रोपड़ जिले के मोरिंडा शहर में ऐतिहासिक कोतवाली गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब का कथित तौर पर अपमान किया था। बेअदबी मामले में सुनवाई के लिए रूपनगर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उसकी पेशी हो रही थी।

क्या है रोपड़ गुरुद्वारे में बेअदबी का पूरा मामला

पंजाब में रोपड़ जिले के मोरिंडा कस्बे के गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में सोमवार (24 अप्रैल) को पैर में जूते और सिर पर पगड़ी पहने हुए केशधारी जसबीर सिंह ने अचानक घुसकर गुरबाणी का कीर्तन कर रहे ग्रंथियों पर हमला कर (Gurudwara Priest Attacked) दिया था। इसके बाद गुरुद्वारे में संगत कर रहे लोगों ने एकजुट होकर उसको पकड़ा, जमकर पीटा और बाहर लाकर पुलिस को सौंप दिया था। रोपड़ गुरुद्वारे में बेअदबी की बड़ी घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और पंजाब में सियासी हलचल भी तेज हो गई थी।