पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस को कस्टडी में लेकर गैंगस्टर बिश्नोई से पूछताछ कर रही है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि उनके क्लाइंट को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जा रहा है। लॉरेंस विश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुआ कहा है कि पुलिस को कोर्ट में जवाब देना पड़ेगा।
बता दें कि, तिहाड़ जेल में बंद रहे लॉरेंस बिश्नोई को मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस ने कस्टडी में लिया है। इसी क्रम में लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिए गए अपने बयान में चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है। चोपड़ा ने कहा है कि पुलिस मेरे क्लाइंट (बिश्नोई) को थर्ड डिग्री में प्रताड़ित कर रही है।
विशाल चोपड़ा के मुताबिक, कस्टडी लेते समय पंजाब पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि उनके क्लाइंट (लॉरेंस बिश्नोई) को किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा, लेकिन पंजाब पुलिस अब मनमानी पर उतर आई है। वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि बीते 15 जून को बिश्नोई को पुलिस पंजाब लेकर गई थी। उस समय कई सारे पुलिस अधिकारी मौजूद थे, लेकिन अब उन्हें लॉरेंस से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।
वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि उस समय उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि उनके क्लाइंट विश्नोई के साथ कोई सख्ती नहीं बरती जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जब पुलिस उसे मानसा पूछताछ के लिए ले जाया गया तो तब भी बिना वकील के उसे सुबह 4 बजे ड्यूटी मैनेजर की कोर्ट में पेश कर दिया गया था। सभी नियमों को तार-तार कर दिया गया, हम सुनवाई की तैयारी कर रहे थे; लेकिन रात में बिश्नोई को कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड पर ले लिया गया।
आपको बता दें कि लॉरेंस विश्नोई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई के करीबी और कनाडा में स्थित गोल्डी बराड़ ने इस हत्या का जिम्मेदारी ली थी। ज्ञात हो कि सिद्धू मूसेवाला को 29 मई को पंजाब के मानसा के जवाहरके गांव के पास गोली मारकर मौत के घात उतार दिया गया था।