मेरठ के लाल कुर्ती थाने में किन्नरों के 2 गुटों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान विवाद को ‘सुलझाने’ के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया और किन्नरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। खुद लाल कुर्ती थाना प्रभारी ने किन्नरों पर जमकर लाठी भांजी। अब पुलिस किन्नरों के दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

यह है मामला: जानकारी के मुताबिक, थाना लाल कुर्ती क्षेत्र के फव्वारा चौक के पास स्थित एक घर में शगुन की सूचना मिली थी। ऐसे में किन्नरों के 2 गुट मौके पर पहुंच गए। नेग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए।

National Hindi News, 10 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

थाने ले गए पुलिस: मामले की सूचना लाल कुर्ती थाने पहुंची और 0दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गए। वहां किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही, अर्द्धनग्न होकर तांडव किया। ऐसे में पुलिस वाले भड़क गए।

पुलिस ने उठाया यह कदम: काफी समझाने के बाद भी किन्नर नहीं माने तो पुलिसकर्मियों का पारा चढ़ गया। ऐसे में थाना लाल कुर्ती के इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने किन्नरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। साथ ही, जमकर लाठियां भांजी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब पुलिस किन्नरों के दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।

शहर में किन्नरों का आतंक: जानकारी के मुताबिक, मेरठ शहर में किन्नरों का काफी आतंक है। बताया जा रहा है कि वे नेग को लेकर लोगों से बदसलूकी तक करते हैं। कई किन्नरों के कई गुट एक ही परिवार से नेग लेने पहुंच जाते हैं और हंगामा करते हैं। सोमवार को पुलिस ने किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की तो वे भड़क गए और थाने में ही हंगामा करने लगे।