वर्जीनिया में एक अजीब घटना सामने आई है जहां एक महिला पर शव छिपाने का आरोप है। इस महिला ने अपनी ही मां के शव को 44 दिन तक कंबल के अंदर छिपाए रखा था।ब्रिस्टोल पुलिस अधिकारी स्टीव क्रेवफोर्ड के मुताबिक 55 वर्षीय जो विटनी आउटलैंड नामक महिला ने अपनी 78 वर्षीय मां रोजमेरी आउटलैंड के शव को साउथवेस्ट वर्जीनिया स्थित अपने घर में 54 कंबलों के अंदर छिपाए रखा था। पुलिस को मिले पत्र मेंआउटलैंड ने लिखा है कि 29 दिसंबर को उसकी मां की मौत हो गई थी।
उसने अपनी मां को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा करने में असफल होने के बाद उसने अपनी मां के शव को कंबल के निचे छिपा दिया।इसके बाद उसने शव को एक कमरे में रखकर कमरे में ताला लगा दिया और संबंधियों को उस कमरे में जाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं आउटलैंड शव के पास ही सोती थी और उसने शव की दुर्गंध छिपाने के लिए 66 एयरप्रेशनर का इस्तेमाल किया।शुक्रवार को आउटलैंड के पास कोई अटार्नी भी नहीं था। कोर्ट ने आउटलैंड के नंबर पर फोन भी किया लेकिन फोन किसी ने नहीं उठाया।
क्रेवफोर्ड का कहना है कि उन्होंने कई सार भयानक शव देखे हैं लेकिन इस तरह का शव पहली बार देखा है। उन्होंने बताया कि रोजमेरी के भतीजे ने खिड़की के रास्ते शव को निकाला। पुलिस का कहना है कि रोजमेरी की मौत स्वाभाविक लगती उनकी हत्या की आशंका नजर नहीं आ रही है। क्रेवफोर्ड का कहना है कि 44 दिन आप शव के साथ रहते हैं इसके अलावा आप क्या कह सकते हैं जब आपको पता हो कि आपको किसी को फोन करना चाहिए।
ब्रिस्टोल हेराल्ड कोरियर के मुताबिक शव सड़ना शुरू हो चुका था और कहा जा रहा है कि आउटलैंड कुछ दिन तक अपनी मां के शव के साथ रही थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें उनकी रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया।आउटलैंड ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की मौत की बात इसलिए किसी से नहीं बताई क्योंकि उसे लगा रहा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एडल्ट प्रोटेक्टिव सर्विसेज आउटलैंड के साथ पहले संपर्क में था ।हालांकि इस संबंध में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है। मंगलवार को आउटलैंड को गिरफ्तार किया गया और उन पर शव छिपाने का केस दर्ज किया गया इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। 28 फरवरी को फिर से उन्हें कोर्ट में हाजिर होना है।