Kumar Vishwas, UP News, Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas, Poet) के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विश्वास के नाम पर एक प्रोग्राम करवाने का झांसा देकर आयोजक शख्स लाखों रुपए का टिकट बेचकर फरार हो गया। इस खबर को खुद कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि ये वाला तो फिर भी फरार हो गया, हमारे नाम पर तो कई बौने लोग टिकट बेच-बेचकर बड़े हो गए।

क्या बोले कुमार विश्वास: ठगी की इस वारदात के सामने आने के बाद कवि कुमार विश्वास ने फेसबुक (Facebok) पर इस घटना को लेकर हैरानी जताते हुए कहा, ‘प्रिय दोस्तों, अनेक सूचना मिली है कि कल आजमगढ़ में मेरा कार्यक्रम है, जबकि मुझे खुद इसकी सूचना तक नहीं है।’

प्रोग्राम बुक कराने के लिए करें ये काम: कुमार विश्वास ने कहा कि इस मामले में मैं कहना चाहता हूं कि मेरे प्रोग्राम बुक करने के लिए मेरे वेरीफाइड फेसबुक पेज और मेरे ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया गया नंबर और उसके साथ दी गई ईमेल आईडी है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी कुछ लोगों ने मेरे नाम से इवेंट बुक कर ठगी की कोशिश की थी।

लीगल एक्शन की तैयारी: विश्वास के मुताबिक, मेरे नाम से फ्राड करने के मामले में मेरी लीगल टीम ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। फर्जी इवेंट बुक करवाने को लेकर फोन पर संपर्क करने वाली महिला बहुत जल्द ही कानून के शिकंजे में होगी।