Kumar Vishwas, Hyderabad, Rape Murder Case: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक वेटरनरी महिला डॉक्टर को कथित रूप से रेप करने के बाद जिंदा जला दिया गया। उसका अधजला शव गुरुवार को हाइवे किनारे पड़ा मिला। इस घटना के बाद से पूरे देश में रोष है। इस मामले में मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्षों-वर्ष, दशकों-दशक हो गए लेकिन कुछ नहीं सीखा हमने। कुछ नहीं किया हमारी व्यवस्था ने। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के गृहमंत्री के बयान की भी निंदा की है।

kumar vishwas
       कुमार विश्वास का ट्वीट (फोटो सोर्सः ट्विटर)

रेप के बाद हत्या मामले में कुमार का कमेंट: तेलंगाना रेप के बाद हत्या मामले में कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “वर्षों-वर्ष, दशकों-दशक, कुछ नहीं सीखा हमने, कुछ नहीं किया हमारी व्यवस्था ने। हमें अधिकार ही नहीं बेटियों जैसी पवित्र ईश्वरीय परिभाषा को स्वीकारने का। हर बार वही चीख, वही वहशीपन, वही गुस्सा और कुछ समय बाद वही बेशर्म खामोशी। जिन्हें नाज़ है हिंद पर वो कहां है?”

Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

तेलंगाना के गृहमंत्री के बयान पर तंज: कुमार विश्वास ने तेलंगाना के गृहमंत्री के उस बयान की भो तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा कि यदि महिला डॉक्टर अपनी बहन की जगह पुलिस को फोन करती तो उसकी जान बच सकती थी। कुमार ने कहा, “ऐसे नमूने चुने जाते हैं इस देश में! फिर कहते हैं “इस देश का क्या होगा” चुनते रहो जाति देखकर, धर्म देखकर, इलाका देखकर, डॉयलॉग्स सुनकर और फ़िल्में देखकर और मरते रहो, पिसते रहो, कराहते रहो, रोते रहो।”

क्या है मामला: बताया जा रहा है कि हैदराबाद की महिला डॉक्टर अपने घर से एक पशु चिकित्सालय में अपने ड्यूटी के लिए निकली थी। उसने बुधवार को अपनी बहन को कॉल कर कहा कि स्कूटी पंचर हो गई है। लेकिन अगले दिन उसकी लाश हाइवे किनारे अधजली हालत मिली। शक जताया जा रहा है कि उसकी रेप के बाद बेरहमी से हत्या की गई होगी। फिलहाल मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।