पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें किडनैपिंग के दो हफ्तों बाद दो स्कूली छात्रों के शव नहर में पड़े मिले हैं। दोनों छात्रों की पहचान अतनु डे और अभिषेक नास्‍कर के रूप में हुई थी और इनका 22 अगस्‍त को बागुईहाटी एरिया से अपहरण किया गया था। मामले में ढीली कार्रवाई के चलते जांच अब राज्य की सीआईडी को सौंपी गई है और बागुईहाटी पुलिस स्‍टेशन के ऑफिसर इंचार्ज को हटा दिया गया है। इस हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

22 अगस्त को छात्रों को किया गया था किडनैप

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को चलती कार में 10वीं कक्षा के दोनों छात्रों की गला घोंटकर हत्या कर उनके शवों को कोलकाता के बसंती हाईवे के पास स्थित एक नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में पीड़ित परिवारों ने लड़कों को ढूंढने में हो रही देरी पर सवाल उठाया था। इन लड़कों के शव बशीरहाट पुलिस को मिले और उन्होंने शवों को लावारिस बताकर पुलिस मॉर्चरी में भेज दिया था।

अपहरण के पीछे ये था मकसद

इस अपहरण के पीछे की वजह कथित तौर पर बाइक खरीदने के लिए पचास हजार रुपये का लेनदेन था। एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा, ‘अतनु ने उसके लिए एक मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पड़ोसी और मुख्य आरोपी सत्येंद्र को 50,000 रुपये दिये थे लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो मोटरसाइकिल खरीदी और न ही पैसा लौटाया।

आरोपी ने पूछताछ में कबूली हत्या की बात

जब अतनु ने अपना पैसा मांगा तब चौधरी ने अपने सहयोगियों संग 22 अगस्त को अतनु को किसी मोटरसाइकिल स्टोर पर चलने को कहा। इस दौरान नास्कर भी अतनु के साथ हो लिया। बिधाननगर पुलिस के बिस्वजीत घोष ने कहा कि उन्होंने यह अनुमान तब तक नहीं लगाया था कि लड़कों को मार दिया गया है, जब तक कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक ने हत्या की बात कबूल नहीं कर ली।

चार आरोपी अरेस्ट, मुख्य आरोपी फरार

पुलिस ने हत्या के चार आरोपितों अभिजीत बोस, शमीम अली, साहिल मोल्ला और दिब्येंदु दास को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य संदिग्ध सत्येंद्र चौधरी समेत दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है। हालांकि अभी भी पुलिस का कहना है कि वह अन्‍य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अतनु के परिवार के पास फिरौती के लिए मैसेज आए थे जबकि अभिषेक को केवल सुबूत मिटाने के लिए खत्म कर दिया गया।