पश्चिम बंगाल से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों का क्षत-विक्षत शव एक साथ निकला तो इलाके में दहशत फैल गई। रिपोर्ट के अनुसार, एक ही परिवार के चारों लोग फ्लैट पर मृत पाए गए थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 52 साल के कपड़ा व्यापारी बृंदाबन कर्माकर, पत्नी देवाश्री कर्माक और 17 साल की बेटी देबलीना और 8 साल के बेटे उत्साह के रूप में हुई है। इस वारदात से आस-पास के लोग हैरान है। घटना खरदह इलाके के एम. एस. मुखर्जी रोड की है। यहीं के एक अपार्टमेंट यह वारदात हुई है।
फ्लैट में अलग-अलग जहगों से बरामद हुए शव
पुलिस को शक है कि शख्स ने पहले परिवार के लोगों को जहर देकर मार डाला फिर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार, शख्स फांसी के फंटे पर लटकते हुए पाया गया। वहीं घर के बाकी लोगों का शव फ्लैट में अलग-अलग जगहों पर था। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। नोट में शख्स ने पत्नी पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे शख्स के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। शख्स ने दावा किया है कि वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया। इसी कारण से उसने इस घटना को अंजाम दिया।
परिवार के लोगों को पहले जहर देकर मारा फिर किया सुसाइड
पुलिस अधिकारी के अनुसार, परिवार के सदस्यों का शव एक बंद फ्लैट से बरामद किया गया। पुलिस को शक है कि शख्स ने पहले परिवार के लोगों को जहर देकर मार डाला फिर बाद में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अधिकारी का कहना है कि शख्स का शव छत से लटकते हुए पाया गया। अधिकारी ने आगे कहा कि आस-पास के लोगों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को मामले के बारे में जानकारी दी। उनका कहना है कि फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए इसे तोड़ना पड़ा। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।