Kolkata Violence: सड़क हादसे में आठ साल के लड़के की मौत और उसके पिता के गंभीर रूप से घायल होने को लेकर भड़की हिंसा के एक दिन बाद कोलकाता पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को कोलकाता के बेहाला में घटना के बाद हुई हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दूसरी कक्षा के एक छात्र की मौत- पिता घायल

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के बेहाला इलाके में शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दूसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग पुलिस के साथ भिड़ गए और फिर हिंसा भड़क उठी। मृतक बच्चा सौरनील सरकार अपने पिता ठाकुरपुकुर के निवासी 57 साल के सरोज कुमार सरकार के साथ सुबह 6:30 बजे बारिशा हाई स्कूल जाने के दौरान बेहाला चौरास्ता पर सड़क पार कर रहा था। उस दौरान ही दोनों तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।

बेहाला पुलिस थाना क्षेत्र में 14 और ठाकुरपुकुर में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शुक्रवार को इलाके में आगजनी के आरोप में बेहाला पुलिस थाना क्षेत्र से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और ठाकुरपुकुर पुलिस थाना क्षेत्र से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।” अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर और उसके हेल्पर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक लड़के के पिता का इलाज स्थानीय एसएसकेएम अस्पताल में चल रहा है।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरा हिंसा का दौर, 45 लोगों की मौत

इससे पहले पंचायत चुनाव के दौरान हिंसाओं को लेकर देश भर में राजनीतिक तौर पर पश्चिम बंगाल प्रशासन की किरकिरी हुई थी। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले और मतदान के दौरान कम से कम 45 लोग मारे गए थे। इनमें से तीन मौत के कथित पुलिस गोलीबारी में होने की बात शामिल है।

Bengal Panchayat Election के दौरान हुई हिंसा पर बोले L BSF DIG SS Guleria, कहा- ‘हिंसा को रोका है’ | Video