माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का शूटर बेटा अब्बास अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में है। उसके दिल्ली के बसंत कुंज स्थित घर से पुलिस ने विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है, जिनमें इटली, अमेरिकन, ऑस्ट्रिया और स्लोवेनिया की बंदूकें शामिल हैं। इनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रहा है। वहीं, पुलिस ने मौके से साढ़े 4 हजार कारतूस भी बरामद किए हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अब्बास मीडिया की सुर्खियों में हैं। वह पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। एक बार उन्होंने ‘जय हिंद’ कहने को लेकर भी बयान दिया था।

जय हिंद के नारे लगाने पर हुआ था विवाद: बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब्बास अंसारी अपने भाषण के दौरान ‘जय हिंद’ के नारे लगाते थे। ऐसे में काफी मौलवी उनके मऊ स्थित घर पहुंचे थे और उन्होंने अब्बास के नारे लगाने पर ऐतराज जताया था। मौलवियों ने अब्बास अंसारी से कहा था कि वह अपने भाषण के दौरान जय हिंद के नारे न लगाएं।

National Hindi News 18 October 2019 LIVE Updates

मौलवियों पर ‘भड़क’ गए थे अब्बास: बताया जाता है कि उस दौरान मौलवियों ने अब्बास के मंदिर जाने की तस्वीरें भी दिखाई थीं और उस पर नाराजगी जाहिर की थी। अब्बास अंसारी ने उस दौरान मौलवियों की बात काफी ध्यान से सुनी थी। इसके बाद उन्होंने कहा था, ‘‘जय हिंद कहने से किसी का ईमान छोटा नहीं हो रहा। मेरे लिए यह जरूरी है कि मेरी पहुंच घोसी के हिंदुओं तक हो, जिनकी आबादी 65 प्रतिशत तक है। मैं उलेमाओं को कुछ भी तय करने नहीं दे सकता। मुझे जो सही लगता है, मैं करता हूं।’’

दिल्ली स्थित घर से मिला हथियारों का जखीरा: जानकारी के मुताबिक, अब्बास अंसारी के दिल्ली के बसंत कुंज स्थित आवास से पुलिस ने विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इनमें इटली, ऑस्ट्रिया, स्लोवेनिया मेड रिवॉल्वर, बंदूकें शामिल हैं। वहीं, मौके से करीब साढ़े 4 हजार कारतूस भी बरामद हुए हैं।