ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खालिस्तानियों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है। खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को अपना निशाना बनाया है। इतना ही नहीं खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर के गेट पर अपना झंडा लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर प्रशासन ने देखा कि मंदिर की दीवारें टूटी हुई हैं और वहां पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की जा चुकी है।
गेट पर लटकाया खालिस्तानी झंडा
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। बेखौफ खालिस्तानी हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बनाते हैं। इसके पहले भी जनवरी में इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। इस बार खालिस्तानी समर्थकों ने पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर के बाप्स स्वामीनारायण मंदिर को अपना निशाना बनाया। उन्होंने मंदिर की दिवारें तोड़ दीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना शुक्रवार की सुबह की है। जब स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया। इसके बाद उन्होंने अपना झंडा मंदिर के गेट पर लटका दिया।
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के अनुसार, पश्चिमी सिडनी के रोजहिल उपनगर के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने मंदिर में तोड़फोड़ की है। जब मंदिर प्रशासन शुक्रवार को पूजा करने पहुंचे को देखा कि मंदिर की दीवारें टूटी हुई थीं। वहीं गेट पर खालिस्तानी झंटा लटक रहा था।
लगातार हो रहा हमला
इससे पहले जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है। जनवरी महीने में मेलबर्न में बाप्स स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। जिसके बाद हंगामा मच गया था। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर विरोदी नारे भी लिखे गए थे। उस वक्त खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर नारे लिखकर आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को ‘शहीद’ बताया और उसकी ताऱीफ की थी।
उस वक्त रिपोर्ट में कहा गया था कि मंदिर की दीवारों पर नफरती और घृणा करने वाले नारे लिखे गए थे। वहीं बाप्स ने हमले की कड़ी निंदा की थी। बाप्स ने अपने एक बयान में कहा था कि हम इस घटना से दुखी है हैरान हैं। हम शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रार्थना करते हैं। बाप्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा था कि वे इस घटना की जल्दी ही पूरी जानकारी देंगे मगर इसी तरह की घटना दोबारा हो गई जो कई सवाल पैदा करती है।
