Kerala Crime News: केरल के हाई प्रोफाइल जिले वायनाड में घरेलू हिंसा की जांच के लिए पहुंची एक महिला सुरक्षा अधिकारी पर एक पालतू कुत्ते ने बेरहमी से हमला कर दिया। महिला सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि एक फैमिली काउंसलर के साथ वह बुधवार को घरेलू हिंसा की जांच करने मौके पर पहुंची थी। वहां घरेलू हिंसा की शिकायत करने वाली महिला के आरोपी पति ने उन दोनों पर पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया। कुत्ते के हमले वह दोनों बुरी तरह घायल हो गईं।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार आरोपी

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को वायनाड जिले के मेप्पाडी थाना क्षेत्र में हुई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने नेल्लुमलम के रहने वाले आरोपी जोस को फौरन गिरफ्तार कर लिया और उसी दिन यहां की एक अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि अधिकारी माया एस पणिक्कर के साथ एक और महिला फैमिली काउंसलर नाजिया शेरिन भी थीं। शिकायत करने वाली महिला के पति ने दोनों पर कुत्ते को छोड़ दिया।

दोनों महिलाओं को बचाने पहुंचे ड्राइवर पर भी हमला

पुलिस ने बताया कि कुत्तों से बचने की कोशिश में दोनों महिलाओं को चोटें आई हैं। इसके अलावा पणिक्कर को कुत्तों ने काट भी लिया था। पणिक्कर के पैर में कुत्ते ने दो बार काटा। वहीं नजिया शेरिन के घबराने पर कुत्ते ने उन पर भी हमला कर दिया। उन दोनों को बचाने के लिए उनका ड्राइवर मौके पर पहुंचा तो कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया। बाद में शोर सुनकर पहुंचे आस पास के लोगों ने कुत्ते को भगाया।

शिकायत करने वाली महिला ने अधिकारियों को घर बुलाया

पुलिस ने बताया कि जोस की पत्नी ने पिछले महीने जिला महिला सुरक्षा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया था कि वह लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। हालांकि, शिकायत करने वाली महिला फोन पर उपलब्ध नहीं हो पाई थी। उसने महिला सुरक्षा अधिकारियों से उसके घर आने का आग्रह किया था। इसके बाद ही महिला सुरक्षा अधिकारी और फैमिली काउंसलर इस मामले की तहकीकात और परिवार से पूछताछ करने उनके घर गए थे।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा- सख्ती से निपटेंगे

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस घटना की निंदा की और इसे एक क्रूर कृत्य करार दिया है। जॉर्ज ने एक बयान में कहा कि उन्होंने महिला सुरक्षा अधिकारी माया एस पणिक्कर से बात की। वह अचानक हुए कुत्ते के हमले और जख्मों के दर्द के कारण सदमे की हालत में थीं। जॉर्ज ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि ऐसी अधिकारी जो ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रही थीं, उन पर कुत्ते से हमला करवाया गया। मंत्री ने कहा कि इस मामले में आरोपी से सख्ती से निपटा जाएगा।

मंत्री बोलीं- सुरक्षा से जुड़े आवश्यक कदम उठाए गए हैं

घटना से पहले की परिस्थितियों का ब्योरा देते हुए मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि पणिक्कर ने कानूनी सहायता हासिल करने सहित महिला की घरेलू हिंसा की शिकायत पर पहले ही आवश्यक कदम उठा लिए हैं। हालांकि, शिकायत करने वाली महिला ने कानूनी मदद या फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद ही महिला सुरक्षा अधिकारी यह पता लगाने के लिए महिला के आवास पर गई थीं कि क्या हुआ था।