केरल के अलप्पुझा जिले में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की निर्मम हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी महिला कॉन्स्टेबल से विवाह करना चाहता था, जबकि वह पहले से शादीशुदा थी। महिला ने विरोध जताया तो आरोपी ने खुन्नस में इस वारदात को अंजाम दे दिया। बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल केरल के अलप्पुझा जिले के वल्लिकुनम थाने में तैनात थी। शनिवार शाम उसके पूर्व सहकर्मी अजस ने कार की टक्कर से उसे घायल कर दिया। साथ ही, पेट्रोल छिड़ककर बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एर्नाकुलम के ग्रामीण इलाके में तैनात आरोपी पुलिसकर्मी भी आग से झुलस गया।

पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि सौम्या और अजस कई साल से एक-दूसरे को जानते थे। सौम्या की मां इंदिरा ने बताया कि अजय कई बार सौम्या से शादी करने के लिए कह चुका था। विरोध जताने पर वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शादीशुदा है और उसका पति लीबिया में जॉब करता है। उनके 3 बच्चे भी हैं।

National Hindi News, 17 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इंदिरा ने बताया, ‘‘सौम्या ने अजय के शादी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसके चलते वह उसके प्रति खुन्नस रखता था। सौम्या ने अजस से 1.5 लाख रुपए लिए थे, जो वह उसे लौटाना चाहती थी, लेकिन अजस लेने से इनकार कर रहा था। ऐसे में सौम्या ने यह रकम अजस के बैंक खाते में जमा करा दी थी, लेकिन उसने सारे पैसे लौटा दिए। वह मेरी बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन सौम्या ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद अजस ने सौम्या को उसके पति व बच्चों को मार डालने की धमकी भी दी थी। वह शादी की बात करने के लिए 2 बार उसके घर भी गया था। एक बार तो उसने महिला कॉन्स्टेबल को जूते से भी पीटा था।’’

सौम्या के बड़े बेटे हृषिकेश ने बताया कि अजस से मां सौम्या को मिल रही धमकी के बारे में उसे भी जानकारी थी। हृषिकेश के मुताबिक, करीब 2 सप्ताह पहले मां ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार अजस होगा। उन्होंने जानकारी दी थी कि अजस बार-बार फोन करके उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। अलप्पुझा के एसपी केएम टॉमी ने बताया कि अजस इस वक्त अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उसका बयान भी दर्ज करेगी। हम आरोपी और पीड़ित के संबंधों के बारे में भी जांच कर रहे हैं, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया। सौम्या के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने अजस के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस के सूत्रों ने किसी भी तरह की शिकायत मिलने से इनकार किया है। बता दें कि अजस अविवाहित है और 9 जून से छुट्टी पर चल रहा था।