तीन साल के एक बच्चे को अपनी ही मां के हाथ से क्रुरता का शिकार होना पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना केरल के कोच्चि की है जहां एक मां ने अपने तीन साल के बच्चे को इतनी पीटा कि बच्चे ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अलुवा के अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था। अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक इस लड़के के सिर में किसी लकड़ी की चीज से प्रहार किया गया जिससे बच्चे के दिमाग में चोट लगी और उसकी मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक चोट लगने के कारण बच्चा कोमा में चला गया।
पुलिसा का कहना है कि आज्ञाकारी ना होने के चलते बच्चे की मां ने इतनी बेरहमी से पीटा। जिसके बाद सिर में लगी चोट के चलते उसे अस्पताल में कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज किया जाएगा। इससे पहले उस पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और किशोर न्याय कानून की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बच्चे के साथ मारपीट की घटना उस वक्त सामने आई जब बच्चे के पिता उसे लेकर अस्पताल गए और बच्चे के डेस्क से गिर जाने के कारण चोट आने की बात कही। डॉक्टरों को बच्चे के पिता के बयान पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को बच्चे के सिर पर चोट के निशान दिखे और शरीर पर कई जगह जलने के निशान भी नजर आए। केरल सरकार ने बच्चे इलाज का खर्चा वहन करने की बात कही थी और इलाज के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम भी भेजी थी। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या यह पति-पत्नी वास्तव में इस बच्चे के माता पिता हैं या नहीं।