केरल के मलप्पुरम जिले से ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसको सुनकर लोग दंग रह गए। बताया जा रहा है कि यहां कक्षा सात में पढ़ने वाली 12 साल की एक लड़की के साथ दो साल में 30 आदमियों ने रेप किया है। यहीं नहीं इस कुकृत्य में लड़की का पिता भी शामिल था। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब लड़की ने स्कूल में काउंसलिंग सेशन के दौरान अपनी आपबीती बताई। उसने बताया कि वह नहीं चाहती थी मामले का खुलासा हो और उसके पिता को सजा मिले, क्योंकि अगर पिता को जेल हुई तो परिवार में आर्थिक संकट आ जाएगा।
पिता भी था शामिल: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, इस नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने 25 से 30 लोग उसके पिता के परिचित थे, जिन्होंने करीब 2 साल तक उसका यौन शोषण किया। आरोप है कि बेटी के यौन शोषण की जानकारी माता-पिता दोनों को थी, लेकिन वह पैसों के लिए खामोश रहे। बेटी भी नहीं चाहती थी इस दरिंदगी का खुलासा करे क्योंकि ऐसा करने से उसके पिता को सजा मिलती और जेल जाने पर घर पर और आर्थिक संकट आ जाता।
National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शेल्टर होम जाते समय कही ये बात: शनिवार (21 सितंबर) को जब रेप पीड़िता को जब शेल्टर होम ले जाया जा रहा था तो उसने अपने घर के दरवाजे पर संदेश लिखा कि ‘सॉरी अम्मा’ साथ ही एक चित्र भी बनाया। बताया जा रहा है कि बच्ची के साथ रेप तब से हो रहा है जब वह दस साल की थी।
पिता समेत तीन लोग गिरफ्तार: मामले में तिरुरंगदी पुलिस सब इंस्पेक्टर नौशाद इब्राहिम ने बताया कि रविवार को पीड़िता का बयान एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया, जहां मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है। जिसके बाद लड़की के पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनपर पॉक्सो ऐक्ट और आईपीसी की धारा 354 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

