यूपी के कौशांबी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक बहू ने आटे में जहर मिला दिया, वह इस जहरीले आटे की रोटियां बनाकर अपने पूरे ससुराल वालों को खिलाना चाहती थी। उसने अपने पूरे ससुराल के लोगों को मौत देने वाली थी, उसने ऐसी साजिश रची थी मगर घर में किसी को खबर तक नहीं थी। वह चाहती थी कि उसका पूरा परिवार खत्म हो जाए इसलिए रात के खाने में सबको जहरीली रोटी खिलाना चाहती थी। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
जानकारी के अनुसार, सीधी-सादी बहू घर में होने वाले रोड के किच-किच से तंग आ चुकी थी। वह रोज के झगड़े से तंग आ चुकी थी इसलिए उसने जहर वाली रोटी खिलाकर सबको मारने की योजना बना डाली। हालांकि ऐन मौके पर ही वह पकड़ी गई और परिवार वालों की जान बच गई। इस साजिश में कथित तौर पर उसके पिता और भाई भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहा खुर्रम गांव की है। मालती देवी पर आरोप है कि उन्होंने आटे में सल्फास मिलाया था और इस आटे से बनी रोटी अपने ससुराल के लोगों को खिलाना चाहती थी।
पुलिस की पूछताछ में मालती ने कहा है कि वह अपने जेठानी से तंग आ चुकी थी। वह उससे हमेशा झगड़ा करती थी। घरेलू कलह और कथित मानसिक प्रताड़ना से छुटकारा पाने के लिए उसने यह कदम उठाया था। आरोप है कि इस साजिश में उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी भी शामिल थे। तीनों ने कथित तौर पर यह साजिश रची थी, ताकि पूरा परिवार एक साथ ही खत्म हो जाए।
जानकारी के अनुसार, मालती की 2024 में शादी हुई थी, उसका पति जेश कुमार मौर्य सऊदी में नौकरी करता था। दोनों के दो बच्चे हुए, सब ठीक चल रहा था हालांकि पति के विदेश जाने के बाद मालती और बच्चे साथ ससुराल वालों के साथ अकेले रहने लगी। इसी बीच उसकी जेठानी से अनबन होने लगी। इस तरह घर में झगड़े बढ़ते चले गए। वहीं परिजन का कहना है कि कुछ दिनों से मालती का व्यवहार बदल गया था। वह अक्सर फोन पर घंटों बात करती थी, खेतों की तरफ सूट पहनकर जाती थी। जब उसका पति विदेश से लौटकर आया तो उसने भी यह सब नोटिस किया। उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की मगर दोनों के बीच सिर्फ झगड़ा ही होता था। इस तरह परिवार में कलह बढ़ता चला गया और फिर मालती ने जहरीली रोटी खिलाने की साजिश रच दी।
मालती ने कथित तौर पर रात का खाना बनान शुरू किया था। उसने सल्फास मिलाकर आटा गूथ लिया और रोटी बनाने की तैयारी करने लगी। इसी बीच उसकी जेठानी मंजू देवी को रसोई से बदबू आई, वह गई तो गंध औऱ तेज होने लगी। उसने देखा कि गंध आटे से आ रही थी और आटे का रंग भी अलग लग रहा था। उसने यह बात परिवार के लोगों को बताई। बृजेश ने रसोई में जाकर देखा तो उसे भी गंध आई। बृजेश ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी, इसके बाद जब मालती से पूछा गया तो माजरा सामने आया। पुलिस ने जहरीले आटे का सैंपल भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया था। गांव में हर तरफ इस घटना की चर्चा है, लोग मामले के बारे में जानकर हैरानी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।