जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने आतंकी संगठनों के इशारे पर एक दुकानदार की हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि ये दोनों जल्द ही आतंकी संगठन ज्वॉइन करने वाले थे। घटना कश्मीर के बारामूला की बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आकिब हजाम और आकिब शैला नाम के इन दोनों युवकों को आतंकियों की तरफ से यह काम दिया गया था। उन्हें कहा गया था कि कुछ लोगों पर सुरक्षा बलों के मुखबिर होने का शक है, उनकी हत्या करनी है।

निशाने पर थे कई और लोग, लेकिन बच गएः प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुकानदार की हत्या की वारदात को 30 जून को अंजाम दिया गया था। उन्हें उजैर अमीन नाम के एक शख्स ने पिस्टल दी थी। अधिकारी से मिली जानकारी के हवाले से इंडिया टुडे ने लिखा है कि पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ के बाद हजाम और शैला को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों ने खुलासा किया है कि आतंकियों के निशाने पर राज्य के कई और लोग भी थे लेकिन उन्हें पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी, इसलिए वे बच गए।’

खुफिया सूत्रों के हवाले से सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में कई युवाओं को आतंकी अपने संगठन में शामिल करने की फिराक में हैं। कुछ महीनों पहले सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस में तैनात जवानों और उनके परिजनों को भी धमकियां दी गई थीं। इसके बाद कई पुलिसकर्मियों के इस्तीफा देने के मामले सामने आए थे। दूसरी तरफ आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर का सिलसिला भी जारी है।