Karnataka Crime News: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में शनिवार रात एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों के टेलीविजन रिमोट कंट्रोल के लिए लड़ने से नाराज होकर उन पर कैंची फेंक दी, जिससे उसके 16 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। यह घटना बेंगलुरु से 256 किमी दूर मोलकालमुरु शहर में हुई। मृतक की पहचान लक्ष्मी और लक्ष्मण बाबू के बेटे चंद्रशेखर के रूप में की गई है।

बेटों का झगड़ा बंद करवाने के लिए लकवा पीड़ित लक्ष्मण बाबू ने गुस्से में फेंकी कैंची

रिपोर्ट के मुताबिक यह दर्दनाक घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है, जब चंद्रशेखर और उसका छोटा भाई 14 वर्षीय पवन कुमार रिमोट कंट्रोल को लेकर झगड़ रहा था। लक्ष्मण बाबू जिन्हें हाल ही में लकवे का दौरा पड़ा था, इस लड़ाई से तंग हो रहे थे। गुस्से में आकर वह बेटों से बार-बार लड़ाई बंद करने के लिए कह रहे थे। जब वे नहीं रुके तो नाराज लक्ष्मण बाबू ने बगल की मेज पर रखी कैंची उठाई और उन पर फेंक दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान चंद्रशेखर की मौत, पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

बाबू की कैंची झगड़ रहे चन्द्रशेखर की गर्दन पर लगा जिससे बहुत खून बहने लगा। लक्ष्मी अपने बेटे को एक स्थानीय अस्पताल ले गईं। फिर उसे बल्लारी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने चन्द्रशेखर को मृत घोषित कर दिया। कर्नाटक की मोलकालमुरु पुलिस ने लक्ष्मण बाबू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बेंगलुरु में दूसरी जाति के युवक से प्रेम को लेकर बाप ने बेटी का गला रेता

इससे पहले हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण जिले में एक पिता ने अपनी 20 साल की बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, देवनहल्ली के पास बिदालुरु गांव के मंजूनाथ को पता चला था कि उसकी बेटी कवाना का दूसरी जाति के लड़के के साथ प्रेम संबंध था। मंजूनाथ के कई बार समझाने पर भी कवाना नहीं मान रही थी। कवाना की छोटी बहन भी किसी दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी।

मंजूनाथ ने कवाना पर आरोप लगाया कि वह अपनी छोटी बहन को बिगाड़ने और दूसरी जाति के एक लड़के से प्यार के चलते परिवार की इज्जत खराब करने के लिए जिम्मेदार है। बेंगलुरु पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद आरोपी मंजूनाथ को गिरफ्तार कर लिया।

Female Constable Case: 2 साल से आरोपी छिपने के लिए कर रहा था ये काम, आखिर चढ़ा Police के हत्थे | Video