कर्नाटक के मैसूर से युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। यहां सोमवार को युवती से गैंगरेप करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की पीड़िता से पहले से जान-पहचान थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना रविवार को हुई। मामले में पीड़िता ने मैसूर के विजयनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता की पब में हुई थी आरोपी से मुलाकात

शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि युवती की आरोपी से मुलाकात मैसूर के एक पब में हुई थी। यहीं से वो उसे बहला-फुसलाकर एक लॉज में ले गया और गैंग रेप की अंजाम दिया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाई है जिसमें पीड़िता एक आरोपी के साथ पब में काफी देर तक पार्टी करती नजर आ रही है। आरोपी और पीड़िता ने साथ में बीयर की सात से ज्यादा बोतलें पी थीं।

आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार को बुलाया था

पुलिस को पीड़िता और आरोपी के लॉज में इंटर करने और वहां से जाने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। पीड़िता के साथ पब में मौजूद आरोपी ने अपने एक रिश्तेदार को लॉज में बुलाया था।

पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि पीड़िता और आरोपी व्यक्तियों के बीच लॉज के अंदर असलियत में क्या हुआ था। पुलिस ने कहा कि एफआईआर में गैंग के लिए बीएनएस धारा का इस्तेमाल शिकायत पर आधारित है, न कि घटना पर।

पुलिस के अनुसार पीड़िता को कोई चोट नहीं आई है और वो सुरक्षित और नॉर्मल है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत के तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।

बीते दिनों आंध्र प्रदेश में तीन साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। दरिंदगी का अंत यहीं नहीं हुआ था। घटना का पर्दाफाश ना हो इस कारण आरोपी ने बच्ची के शव को दफन कर दिया था। हालांकि, बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही बच्ची का दफन किया हुआ शव भी बरामद कर लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें