कर्नाटक के मंगलुरु से सामने आये एक मामले में कथित तौर पर बजरंग दल के सदस्यों ने एक पब में हमला बोल दिया। इस पब में कॉलेज के कुछ छात्र सोमवार देर रात फेयरवेल पार्टी कर रहे थे। छात्रों के मुताबिक, हमला करने वाले लोगों ने जमकर गाली-गलौज की और हुड़दंग किया, जिसके बाद पार्टी को रोक दिया गया था।
बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप
पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि कथित तौर पर बजरंग दल के कुछ सदस्य मंगलुरु शहर में एक पब में घुस गए और एक निजी कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी को रुकवा दिया। पुलिस के मुताबिक घटना री-साइकिल द लाउंज नाम के पब में हुई है, हालांकि इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
री-साइकिल द लाउंज पब में हुआ हमला
मंगलुरु पुलिस के मुताबिक, रात करीब आठ बजे कुछ लोग री-साइकिल द लाउंज नाम के पब में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना के दौरान पब बंद हो रहा था और लगभग 20 लड़के और 10 लड़कियां वहां से निकालकर बाहर जा रहे थे।
पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा: “मीडियाकर्मियों को कुछ लोगों ने एक निश्चित संगठन से संबंधित होने का दावा करते हुए जानकारी दी थी कि पब में कुछ अवैध गतिविधियां हो रही हैं और इसे रोकना होगा। इस मामले में कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें कुछ लड़के-लड़कियां पब से निकलते दिख रहे हैं तो कुछ पुरुष पार्किंग एरिया में खड़े हैं।
साल 2009 में भी हो चुका है हमला
इस मामले की सूचना के बाद पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और निरीक्षकों ने पब का दौरा किया है। साल 2009 में भी इसी पब पर श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था, जिसमें महिलाओं सहित कई लोगों की पिटाई भी की गई थी।