ब्रिटिश एयरवेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है। रोज़गार की तलाश में भटक रहे युवाओं को ब्रिटिश एयरवेज में नौकरी की झूठी उम्मीद देकर एक कपल ने करीब 70 लाख रूपये की ठगी कर ली। नौकरी की आस में कई युवा इस झांसे में फंस गए मगर जब उन्हें इस मामले में ठगी की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड करते थे ठगी : ठगी की इस पूरी घटना में मुख्यतः दो आरोपी सामने आए,  इसमें करवार के शिरावाडा का रहने वाला मर्विन डी सूज़ा और उसकी गर्लफ्रेंड अंकिता राइकर जो येल्लापुर की रहने वाली है दोनों ने मिलकर इस फ्रॉड को अंजाम दिया।

National Hindi News 17 September 2019 LIVE Updates: 69 के हुए PM मोदी, मुलाकात के लिए दिल्ली आएंगी ममता बनर्जी

गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने चलाया अभियान : मामले के संबंध में पुलिस ने इस फ्रॉड का शिकार हुए तमाम युवाओं की तहरीर पर दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही एक पुलिस अधिकारी ने बताया की दोनों को गिरफ्तार करने के लिए कर्नाटक भर में पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि यह कपल कर्नाटक के कई क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था।

खुदको बताते थे एचआर : करीब 54 लड़के-लड़कियों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाला कपल खुद को बड़ी ब्रिटिश एयरवेज कम्पनी का एचआर बताते थे। साथ ही, युवाओं को कम्पनी में पक्की नौकरी का झांसा देते थे ।

देते थे नकली ऑफर लेटर और ID : मार्विन और अंकिता लोगों को नौकरी का झांसा देकर पैसा ऐंठने के लिए नकली ऑफर लेटर और आईडी तक पेश करते थे। ठगी की भनक लगने पर जब लोग अंकित और मार्विन से मिलने उनके अपार्टमेंट स्थित निवास पर पहुंचे तो तब पड़ोस के लोगों ने उन्हें बताया कि एक रात पहले ही दम्पति वहां से सब खाली करके जा चुके थे ।