Bengaluru Violence: बेंगलुरु में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है। ‘India Today’ से बातचीत के दौरान सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ’25 साल में आज तक ऐसा नहीं हुआ है..मैंने शाम को एक बैठक बुलाई है और इस हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाने पर चर्चा होगी।’ सीएम ने साफ किया है कि अब हालात वहां कंट्रोल में हैं और अब तक 110 लोगों को गिरप्तार किया गया है। इससे पहले सीएम ने ट्वीट कर यहां लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की थी।
इधर इस मामले पर कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह हिंसा योजनाबद्ध थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के एक घंटे के अंदर ही हजारों लोग जमा हो गए औऱ उन्होंने विधायक के आवास पर हमला कर दिया, 200-300 वाहनों को नुकसान पहुंचा दिया…हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे..SDPI (Social Democratic Party of India) का हाथ इस हिंसा के पीछे है।
पुलिस ने इस मामले में एसडीपीआई के एक नेता मुज्जमिल पाशा को गिरफ्तार भी किया है। उन्हें डीजी हाली पुलिस स्टेशन के पास हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यहां के डिप्टी कमिश्नर डीएम शिवमूर्ति ने कहा कि ‘बीती रात जो घटना हुई वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। मैं शहर के लोगों से अपील करता हूं कि वो किसी भी तरह के उकसावे में ना आएं।’
आपको बता दें कि इससे पहले बेंगलुरु के पुलाकेशी नगर में भीड़ ने कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर पथराव और तोड़फोड़ की थी। इस दौरान घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। दंगाइयों ने देखते ही देखते 2 थानों को फूंक दिया। इनमें डीजे हाली तथा केजी हाली थाना शामिल है।
दरअसल कहा जा रहा है कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले एक शख्स ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट को देखने के बाद एक विशेष समुदाय के लोग भड़क गए और थाने पहुंचकर विधायक के रिश्तेदार की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तारी नहीं किये जाने के बाद यहां भीड़ हिंसा पर उतारू हो गई।

