कपिल शर्मा, यह नाम तो आप सबने सुना ही होगा। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर कपिल शर्मा का नया शो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आया है। इस शो में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बेहद ही अनोखे अंदाज में अपने जीवन से जुड़े बेहतरीन किस्से सुनाए हैं। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे इस शो का नाम आई एम नॉट डन येट (I’m not done yet) है।
आज के दौर में अगर देश में कॉमेडियन के नाम लिए जाएं तो कपिल शर्मा का नाम टॉप लिस्ट में शुमार होता है। कपिल शर्मा अपनी अच्छी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ भी आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। हाल ही में कपिल शर्मा का एक और शो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी हुआ है। आई एम नॉट डन येट में कपिल ने कई किस्सों के बीच पहली बार मुंबई आने के बाद का अनुभव साझा किया है।
कपिल शर्मा ने बताया कि वह ग्रेजुएशन के बाद तीन महीनों की छुट्टी के बीच पहली बार मुंबई आए थे। कपिल अपने कई दोस्तों के साथ 1200 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे। कपिल ने बताया कि उस दौरान हमने अपने अमृतसर में मुंबई के अंडरवर्ल्ड और डॉन के बारे में काफी बातें सुन रखी थी। लोगों ने बताया था कि मुंबई में उस समय अंडरवर्ल्ड का राज चलता था। जिसके चलते उन्हें डर था कि कोई मुंबई में उनके या दोस्तों के साथ कुछ कर न दे।
कपिल ने कहा कि हम अमृतसर से पहली बार मुंबई आए थे और इतनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को पहली बार देखा था। लेकिन इस दौरान जब वह मुंबई में घूम रहे थे तो उन्होंने अंडरवर्ल्ड के डर के चलते सारे पैसे अपनी अंडरवियर में छिपा लिए थे। कपिल ने बताया कि जब हम मुंबई में आए तो पहली बार लिफ्ट देखी थी, ऐसे में हम सारे दोस्त दिन में कई बार केवल लिफ्ट से ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर आया-जाया करते थे।
कपिल ने अपने स्टैंड अप शो आई एम नॉट डन येट में बताया कि- “अक्सर लोग कहते हैं कि मैं मुंबई आया तो रेलवे स्टेशन पर सोया था। हालांकि, ऐसा होता नहीं है क्योंकि पुलिस वाले ऐसा डंडा मारते हैं कि कुछ सोंचने-समझने और करने का मौका ही नहीं मिलता है। इसी शो में कपिल ने यह भी बताया कि जब वह मुंबई से वापस अपने घर अमृतसर गए थे उनके पिता ने उन्हें साथ बैठाकर बियर पिलाई थी।