Kanpur Lab Technician Sanjit Case: कानपुर में लैब तकनीशियन संजीत यादव की हत्या को एक महीने से ज्यादा गुजर चुके हैं। पुलिस अभी भी संजीत यादव का शव तलाश रही है। इस बीच अब संजीत यादव के पिता ने कहा है कि अगर उनके बेटे का शव नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेंगे। संजीत की बहन रुचि और पिता चमनलाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। पिता ने कहा कि ‘मेरा बेटा का शव तो सामने लाओ।’ पिता के साथ बहन रुचि ने कहा कि इस ‘मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगा।’

आपको बता दें कि 22 जून को संजीत का अपहरण कर लिया गया था। करीब 1 महीने तक पुलिस संजीत को तलाश करती रही। इस बीच परिजनों का यह भी दावा है कि संजीत के अपहरणकर्ताओं ने उनसे 30 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की थी। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस के कहने पर उन्होंने किडनैपर्स को 30 लाख रुपए की फिरौती भी दी थी लेकिन पुलिस किडनैपर्स को नहीं पकड़ सकी।

इसी बीच 24 जुलाई को पुलिस ने संजीत अपहरण केस में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। अपहरणकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने संजीत के अपहरण के चार दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी थी और उनकी डेड बॉडी नहर में फेंक दी थी।

अब पुलिस अपहरणकर्ताओं के दावों के बाद संजीत यादव की डेड बॉडी की तलाश में जुटी हुई है। पीएसी की दो प्लाटून फ्लड यूनिट तलाश में लगाई गई है। फत्तेपुर गोही लोहे के पुल से लेकर करीब 58 किलोमीटर दूर पांडु नदी में फतेहपुर जिले में गंगा के मिलान सिरे तक तलाश हुई है। इस दौरान कई जगह जानवरों के शव मिले पर संजीत का कोई पता नहीं चला सका।

कहा जा रहा है कि बारिश का मौसम होने के कारण कई बार पांडु नदी में तेज बहाव रहा। अमूमन तीन-चार दिन बीतने पर पानी और मिट्टी के संपर्क में आने से शव डीकम्पोज होने लगता है। ऐसे में लाश मिल भी गई तो पहचानना मुश्किल होगा। आपको बता दें कि इस कांड को लेकर एसपी सहित एक सीओ, एक इंस्पेक्टर, एक एसआई को सस्पेंड भी किया गया है।

इस बीच मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने उस मकान की जांच की, जहां पर अपहरण के बाद संजीत को रखा गया था। टीम का दावा है कि उन्हें वहां खून के छींटे मिले हैं।