उत्तर प्रदेश में एक अनोखा आपराधिक मामला सामने आया है। दुष्कर्म और डकैती के एक मामले में मृत महिला और 6 साल के बच्चे को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। दरअसल, एक महिला ने अपने प्रेमी और उसकी मृत चाची और छह वर्षीय चचेरे भाई सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ कानपुर में शिकायत दर्ज कराई। क्योंकि उसके प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था।

पूर्व प्रेमी के खिलाफ महिला ने अपनी शिकायत में क्या-क्या आरोप लगाए

अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि कानपुर के रावतपुर इलाके के रहने वाले करण राजपूत नाम के एक व्यक्ति ने शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया। हालाँकि, बाद में उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। शिकायत के मुताबिक जब महिला ने करण राजपूत को विश्वासघात के बारे में बताया तो उसने समझौते के लिए उसे कानपुर के इको विलेज में बुलाया। वहां करण ने महिला के साथ मारपीट की और उसके सारे पैसे और उसकी अंगूठी सहित तमाम कीमती सामान छीन लिया।

पुलिस ने बाद में FIR से हटाया मृत महिला और नाबालिग बच्चे का नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कानपुर के रावतपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (यौन उत्पीड़न से संबंधित) और 392 (डकैती से संबंधित) समेत कई धाराओं के तहत एक प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई थी। हालाँकि, बाद में आरोपी की चाची के खिलाफ आरोप हटा दिए गए। क्योंकि पुलिस को पता चला कि उसकी कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। आरोपी के नाबालिग चचेरे भाई का नाम भी एफआईआर से हटा दिया गया। क्योंकि पुलिस जांच में पता चला कि वह केवल छह साल का है।

कानपुर के ACP विकास पांडे ने कहा- विभिन्न पहलुओं से जारी है जांच

इस पूरे मामले पर कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) विकास पांडे ने मीडिया से कहा, “जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक की दिवंगत चाची और उसके छह वर्षीय चचेरे भाई के नाम भी एफआईआर में मौजूद हैं। इसके बाद उन दोनों के नाम एफआईआर से हटा दिए गए।” पुलिस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।