उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक सर्जन डॉक्टर पर हमला कर उसकी टांग की हड्डी तोड़ने के आरोपी एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि चकेरी थाने में तैनात सिपाही आर्यन को पटेल नगर निवासी सर्जन डॉक्टर हिमांशु कुमार को पुलिस चौकी ले जाकर पीटने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
आरोप है कि मारपीट में डॉक्टर की एक पैर की हड्डी टूट गई है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्यों डॉक्टर को थाने ले गया पुलिसकर्मी?
सिंह के मुताबिक, डॉक्टर हिमांशु कुमार ने थाने में दी शिकायत में बताया है कि वह अपनी कार से एक मरीज को देखने जा रहे थे, रास्ते में लाल बंगला इलाके में सिपाही आर्यन की मोटरसाइकिल ने उनकी कार को टक्कर मार दी। डॉक्टर ने शिकायत में दावा किया कि इसका विरोध करने पर सिपाही उन्हें पास स्थित पुलिस चौकी ले गया और उन्हें बुरी तरह पीटा जिससे उनकी एक टांग की हड्डी टूट गई। सिंह ने आगे बताया कि अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।